Home Latest News & Updates ASEAN समिट में PM Modi का जोरदार भाषण, जानें मौजूदा तनाव पर क्या बोले प्रधानमंत्री

ASEAN समिट में PM Modi का जोरदार भाषण, जानें मौजूदा तनाव पर क्या बोले प्रधानमंत्री

by Divyansh Sharma
0 comment
ASEAN, Narendra Modi, ASEAN, ASEAN summit, Laos

PM Narendra Modi Laos Visit: ASEAN समिट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि संघर्ष और तनाव के समय भारत-ASEAN की दोस्ती महत्वपूर्ण है.

PM Narendra Modi Laos Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को लाओस पहुंचे. लाओस की राजधानी वियांग चान में आयोजित ASEAN यानी आसियान (Association of Southeast Asian Nations)- भारत में भाग लिया.

सम्मेलन में उन्होंने ASEAN देशों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में संघर्ष और तनाव के समय भारत-ASEAN की दोस्ती महत्वपूर्ण है.

Act East policy ने दी नई ऊर्जा और दिशा

ASEAN देशों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई विषयों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा भारत-ASEAN देशों की दोस्ती ऐसे समय में बहुत महत्वपूर्ण है, जब दुनिया के कई हिस्सों में संघर्ष और तनाव का देखने को मिल रहा है.

21वें भारत-ASEAN शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने 10 साल पहले Act East policy की घोषणा की थी.

उन्होंने कहा कि पिछले दशक में इसने भारत और ASEAN देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊर्जा, दिशा और गति दी है. इसके साथ उन्होंने कहा कि पिछले दशक में भारत-ASEAN देशों के बीच व्यापार दोगुना हो गया है.

यह भी पढ़ें: Laos पहुंचे PM Modi, मिला गार्ड ऑफ ऑनर; ASEAN-भारत समिट में लेंगे हिस्सा

130 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का व्यापार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बताया कि भारत-ASEAN देशों के बीच व्यापार 130 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक हो गया है. उन्होंने 21वीं सदी को एशियाई सदी बताते हुए भी बड़ी बात कही.

उन्होंने कहा कि यह सदी भारत और ASEAN देशों की सदी है. उन्होंने कहा कि हम संयुक्त समुद्री अभ्यास करते हैं और एक दूसरे के हितों का सम्मान भी करते हैं.

उन्होंने बताया कि ऐसे समय में जब दुनिया के कई हिस्से संघर्ष और तनाव का सामना कर रहे हैं, ऐसे में भारत और ASEAN देश बहुत महत्वपूर्ण हैं. बता दें कि दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों के संगठन (ASEAN) की स्थापना 1967 में हुई थी.

इसमें इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, भारत, वियतनाम, लाओस, कंबोडिया और ब्रुनेई सदस्य देश हैं.

यह भी पढ़ें: चंद मिनटों में 13 लोगों की उखड़ गई सांस, पाकिस्तान में खूनी इश्क की दास्तान उड़ा देगी आपके होश

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?