Home Latest News & Updates राजमार्गों पर अब बिना रुके सफर का मजा: एक साल में खत्म होंगे सभी टोल प्लाजा, गडकरी ने बताई नई व्यवस्था

राजमार्गों पर अब बिना रुके सफर का मजा: एक साल में खत्म होंगे सभी टोल प्लाजा, गडकरी ने बताई नई व्यवस्था

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
toll plaza

Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में बताया कि देश में टोल संग्रह की मौजूदा प्रणाली अगले एक वर्ष में पूरी तरह समाप्त कर दी जाएगी.

Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में बताया कि देश में टोल संग्रह की मौजूदा प्रणाली अगले एक वर्ष में पूरी तरह समाप्त कर दी जाएगी. इसके स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह की नई उन्नत प्रणाली लागू की जाएगी, जिससे यात्रियों को किसी भी टोल प्लाज़ा पर रुकना नहीं पड़ेगा. राष्ट्रीय राजमार्गों पर लोगों की निर्बाध यात्रा संभव हो सकेगी. गडकरी ने प्रश्नकाल के दौरान कहा कि इस नई प्रणाली का परीक्षण देश के 10 स्थानों पर शुरू कर दिया गया है और आने वाले महीनों में इसे चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में लागू जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि नई व्यवस्था लागू होने के बाद टोल के नाम पर वाहन चालकों को रोकने की आवश्यकता नहीं रहेगी.

समय और ईंधन दोनों की होगी बचत

सरकार का मानना है कि इससे समय और ईंधन दोनों की बचत होगी. इसके अलावा यातायात प्रबंधन और राजस्व संग्रह और अधिक प्रभावी हो सकेगा. परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने सदन को यह भी बताया कि वर्तमान में देश भर में 10 लाख करोड़ रुपये की 4,500 राजमार्ग परियोजनाएं चल रही हैं. हाल ही में जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने भारत के राजमार्गों पर टोल संग्रह को सुव्यवस्थित करने के लिए राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (NETC) प्रणाली विकसित किया है. राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह के मूल में फास्टैग है. गडकरी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में लोकसभा को बताया कि सरकार ने भीड़भाड़ को कम करने, शुल्क प्लाजा पर देरी को खत्म करने और राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहन चालकों को अच्छा अनुभव कराने के उद्देश्य से शुल्क संग्रह के लिए नए तरीके शुरू करने का निर्णय लिया है.

टोल प्रणाली को सरल व आधुनिक बनाने का प्रयास

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि टोल संचालन को बढ़ाने और वाहनों की निर्बाध आवाजाही को सक्षम करने के प्रयास में सरकार ने मल्टी-लेन फ्री फ्लो इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली को लागू करने का निर्णय लिया है, जो एआई एनालिटिक्स और आरएफआईडी आधारित इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (फास्टैग) के साथ स्वचालित नंबर प्लेट पहचान कर बाधा रहित टोलिंग की सुविधा देगा. नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि टोल प्रणाली को सरल व आधुनिक किया जाए. जिससे राजमार्गों पर आवागमन सुगम हो.

ये भी पढ़ेंः ‘मौसम का मजा लीजिए’, प्रदूषण पर विपक्ष का प्रदर्शन, संसद में मास्क और बैनर लेकर पहुंचे

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?