Operation Sindoor : 26वें कारगिल दिवस पर भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सीमा पर भारतीय सेना एक अभेद्य किले की तरह खड़ी है.
Operation Sindoor : देश 26वां कारगिल दिवस मना रहा है, जो भारत के इतिहास में गौरव का प्रतीक बन चुका है. विजय दिवस के खास अवसर पर देश के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस बीच सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी (General Upendra Dwivedi) ने शनिवार को देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान की गई सर्जिकल स्ट्राइक पाकिस्तान के लिए एक स्पष्ट संदेश था कि आतंकियों के समर्थक को बख्शा नहीं जाएगा. जनरल द्विवेदी ने कारगिल युद्ध स्मारक पर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान को स्पष्ट शब्दों में जवाब था और साथ ही पहलगाम आतंकी हमले का भी करारा जवाब था.
दुश्मन को ऐसी दी प्रतिक्रिया मिलेगी
जनरल द्विवेदी ने कहा कि पहलगाम आतंकी घटना न केवल शोक व्यक्त किया, बल्कि यह भी दिखाया कि जवाब निर्णायक होगा. साथ ही दुश्मन को कड़ी प्रतिक्रिया देना भारत द्वारा स्थापित नई परंपरा है. उन्होंने कहा कि देशवासियों द्वारा दिखाए गए विश्वास और सरकार की तरफ से दी गई छूट की वजह से भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया. सेना प्रमुख ने बताया कि जो भी भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता को चुनौती देने या लोगों को नुकसान पहुंचने की कोशिश करेगा उसको ऐसा ही मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. बता दें कि पाकिस्तान के 9 आतंकी हमलों को निशाना बनाकर हमला किया गया था, जिसमें आतंकी को गोली का जवाब गोला दिया गया.
सीमा पर अभेद्य दीवार की तरह खड़ी सेना
उन्होंने कहा कि ऑपेरशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे को प्रभावी ढंग से निशाना बनाकर भारत ने निर्णायक जीत हासिल की. सेना ने पाकिस्तान की आम अवाम को निशाना नहीं बनाया बल्कि आतंकी ढांचे को तबाह करने का काम किया. साथ ही पाकिस्तानी सेना की तरफ से भी प्रतिक्रिया देने की कोशिश की गई थी, इंडियन आर्मी ने उसको नाकाम कर दिया. द्विवेदी ने कहा कि भारत ने निर्णायक जीत हासिल की. सेना ने आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया और निर्णायक जीत हासिल करने के लिए पाकिस्तान के अन्य आक्रामक प्रयासों को विफल कर दिया. उन्होंने कहा कि हमारी सेना सीमा पर एक अभेद्य दीवार पर खड़ी है जिसे कोई मिसाइल और ड्रोन भेद नहीं सकता है. साथ ही भारतीय सेना दुनिया में एक प्रतिष्ठित ताकत बनने की राह पर है.
यह भी पढ़ें- PM Modi का फिर बढ़ा कद, सबसे लोकप्रिय नेता में पहले नंबर पर बनाई जगह; मेलोनी-मैक्रों हुए पीछे
