Home राष्ट्रीय UPSC परीक्षा पैटर्न पर छिड़ी बहस, SP के राज्यसभा सदस्य बोले- गंभीर मुद्दा, ढंग से पत्र भी नहीं लिख पाते उम्मीदवार

UPSC परीक्षा पैटर्न पर छिड़ी बहस, SP के राज्यसभा सदस्य बोले- गंभीर मुद्दा, ढंग से पत्र भी नहीं लिख पाते उम्मीदवार

by Live Times
0 comment
UPSC परीक्षा पैटर्न पर छिड़ी बहस, SP के राज्यसभा सदस्य बोले गंभीर मुद्दा, ढंग से पत्र भी नहीं लिख पाते उम्मीदवार

Rajya Sabha News : यूपीएससी परीक्षा के पैटर्न पर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामगोपाल यादव ने कई सवाल खड़े किए. उन्होंने कई गलतियों को गिनाते हुए पुराने पैटर्न को लागू करने की मांग की.

29 July, 2024

Rajya Sabha News : समाजवादी पार्टी (SP) के राज्यसभा सदस्य रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने सदन में मांग की कि सरकार संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षाओं में विषय आधारित पुराने पैटर्न को ही लागू किया जाए. शून्यकाल काल के दौरान रामगोपाल यादव ने कहा कि यह गंभीर मुद्दा है. उन्होंने इसके पीछे तर्क दिया कि उम्मीदवार ढंग का एक पत्र भी नहीं लिख पाते हैं, जबकि शिक्षा के माध्यम से व्यक्ति का समग्र विकास होता है.

सरकार ने परीक्षा के पुराने पैटर्न को छोड़ा

राज्यसभा सदस्य ने पिछली परीक्षा पैटर्न को तैयार करने के लिए अधिवक्ताओं और वैज्ञानिकों को श्रेय दिया. हालांकि, इस सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं ने पुराने पैटर्न को छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में ऑब्जेक्टिव पैटर्न (बहुविकल्पीय पैटर्न) के कारण धोखाधड़ी और पेपर लीक की घटनाएं बढ़ी हैं. उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि व्यक्ति की तर्क क्षमता का आकलन करने के लिए व्यक्तिगत प्रश्न (व्याख्या करने वाले प्रश्न) महत्वपूर्ण होते हैं.

राज्यसभा सदस्य ने उम्मीदवारों पर चिंता व्यक्त की

समाजवादी पार्टी के नेता ने सिलेक्शन हुए उम्मीदवारों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे अभ्यर्थी कई बार एक ढंग का पत्र भी नहीं लिख पाते हैं. उन्होंने कहा कि इस पैटर्न को बदलने की जरूरत है और परीक्षा की पुरानी पद्धति को लागू करना चाहिए. सभापति ने रामगोपाल यादव को यह मुद्दा उठाने की अनुमति प्रदान कर दी, क्योंकि उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक प्रेजेंटेशन के स्थान पर भौतिक नोटिस प्रस्तुत किया था.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?