Weather Monsoon Update : मौसम विभाग ने दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई है. इसके चलते दिल्लीवासियों को राहत मिलेगी.
Weather Monsoon Update : मौसम विभाग की ओर से दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है. बारिश होने से लोगों को राहत मिलेगी. हालांकि, पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. कोंकण तट पर भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की आशंका जताई गई है. IMD ने जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी दी है.
यूपी-बिहार में ऐसा रहेगा मौमस
वहीं, राजधानी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के भी कुछ हिस्सों में गरज-चमक और बिजली के साथ भारी बारिश की आशंका है. हालांकि, कुछ समय पहले मॉनसून कमोर पड़ने के साथ अब एक बार फिर से रौद्र रूप दिखा रहा है.
यह भी पढ़ें: आज दिल्ली में जोरदार बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया अपडेट; इन राज्यों में भी रेड अलर्ट जारी
वहीं हाल बिहार में भी दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों के लिए भी अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही एमपी, छत्तीसगढ़ और झारखंड में बारिश से राहत मिलने के कोई आसार नहीं दिख रहा है.
पहाड़ी राज्यों में भी बसरेंगे बादल
मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों में भी भारी बारिश से आफत मच गई है. पहाड़ी राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस लिस्ट में उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश का नाम शामिल है. देहरादून और कुमाऊं के कई जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में हो सकती है हल्की बारिश, पहाड़ी इलाकों में तबाही का मंजर; मौसम बदल रहा है कदम
