Weather Report Update : जहां एक ओर बारिश की वजह से कई राज्यों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं, दूसरी ओर कई राज्यों में मौसम कहर बनकर बसर रहा है.
Weather Report Update : देशभर में इस समय मॉनसून की वजह से कहीं लोग खुश हैं तो कहीं भारी बारिश की वजह से उनकी जिंदगियां अस्त-व्यस्त हो गई हैं. देश के कई राज्यों में बारिश का प्रकोप देखा जा रहा है. इस कड़ी में मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. इनमें राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश और यूपी के राज्य शामिल हैं.
इन राज्यों में जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और बिहार में भी ऑरेंज अलर्ट जारी है. IMD मानें तो पूर्वी राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. इसकी वजह से लोगों को सतर्क रहने की भी चेतावनी दी गई थी. हालांकि, पश्चिमी राजस्थान में मौसम सामान्य बना रहेगा.
यूपी के 6 जिलों में बरसेंगे बादल
वहीं, पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड के 6 जिलों में भी तेज बारिश की उम्मीद है. इसमें आगरा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर समेत और कई जगहों के नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: बारिश के रौद्र रूप से लोग परेशान, अपनों को खोने का सता रहा डर; IMD ने फिर जारी किया अलर्ट
राजधानी में ऐसा रहेगा मौसम
गोरतलब है कि आज देश की राजधानी की सुबह आसमान काले बादल छाए रहने के साथ हुई है. IMD ने इस बात की आशंका जताई है कि दिल्ली में आज और कल भारी बारिश हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को कई दिनों से उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी.
बिहार का ये है हाल
वहीं, बिहार में भी आज भारी बारिश हो सकती है. इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसमें पटना, चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सारण, नालंदा, मुंगेर, दरभंगा, सिवान, बेगूसराय, मुंगेर और मधेपुरा का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें: Weather Update : नदियों और नालों में उफान, आम जन हुआ परेशान; IMD ने सतर्क रहने की दी जानकारी
