Weather Update: चिलचिलाती धूप में तंदूर सी तप रही है राजधानी. मौसम विभाग ने दी लू और तेज हवाओं की चेतावनी. दिल्ली समेत कई इलाकों में तापमान 45 डिग्री पार पहुंचा.
Weather Update: दिल्ली-NCR में फिलहाल गर्मी से राहत के कोई खास संकेत नहीं हैं, लेकिन गुरुवार को संभावित बारिश थोड़ी राहत जरूर दे सकती है. मौसम विभाग की चेतावनी को नजरअंदाज न करें और आवश्यक सावधानियां बरतें, खासकर दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से बचें. अगले कुछ दिन राजधानी के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं.
दिल्ली में पारा 45 डिग्री के पार
राजधानी दिल्ली इन दिनों कड़कती गर्मी की चपेट में है. सोमवार को पूरे शहर में तेज धूप और तपती गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया. कई इलाकों में तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है. कई जगहों पर तापमान 49 डिग्री जैसा महसूस किया गया, जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. लोगों के लिए घरो से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.
कई इलाकों में गर्मी का प्रकोप
दिल्ली के अन्य हिस्सों में भी तापमान ने लोगों को झुलसा दिया. पालम में 44.3 डिग्री, लोदी रोड और सफदरजंग में 43.3 डिग्री, रिज क्षेत्र में 44.9 डिग्री और आयानगर में सबसे ज्यादा 45.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. लगातार बढ़ते तापमान से बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

IMD का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों यानी 10 और 11 जून के लिए दिल्ली-NCR में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके तहत तापमान 45 डिग्री से ऊपर रहने की संभावना है और लू जैसी स्थिति बनी रह सकती है. बता दें, दिल्ली में 12 और 13 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें थोड़ी राहत की संभावना है.
आंधी-बारिश से मिल सकती है राहत
लू और तपिश से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर यह है कि मौसम विभाग ने गुरुवार को दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई है. वहीं, हवाएं 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.शुक्रवार तक बारिश और तेज हवाओं के कारण तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है. यह बदलाव राजधानी में गर्मी के प्रभाव को कुछ हद तक कम कर सकता है.
यह भी पढ़े: मोदी सरकार के 11 साल; धरती से आकाश तक गूंजता विकास, इकोनॉमी ने भरी नई उड़ान