Home Top News India Schedule: इंडियन टीम के शेड्यूल में BCCI ने किया बदलाव, मुकाबले का बदला वैन्यू; जानें डिटेल

India Schedule: इंडियन टीम के शेड्यूल में BCCI ने किया बदलाव, मुकाबले का बदला वैन्यू; जानें डिटेल

by Live Times
0 comment
Team India Schedule

Team India Schedule: अक्टूबर के महीने में भारत के होम क्रिकेट सीजन की शुरुआत होनी है. इस कड़ी में BCCI ने भारतीय टीम के शेड्यूल में बड़ा फेरबदल किया है. इसमें वेन्यूज और तारीखों में बदलाव किया गया है.

Team India Schedule: इंडियन टीम और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों वाली टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होने वाली है. इसके खत्म होने के बाद टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी और इसके बाद से एशिया कप का आयोजन किया जाना है. वहीं, अक्टूबर के महीने में भारत के होम सीजन की शुरुआत हो जाएगी. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें भारत का दौरा करेंगी. इसके लिए BCCI ने पहले से ही शेड्यूल का एलान कर दिया था लेकिन अब इसमें बोर्ड ने कुछ बदलाव किए हैं. दरअसल BCCI ने वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बाच खेले जाने वाले एक-एक टेस्ट मैच के वेन्यू में बदलाव किया है.

यहां खेले जाएंगे ये टेस्ट मुकाबले

भारतीय टीम वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले घरेलू मैदान पर ही खेले जाएंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में खेली जाएगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट कोलकाता में खेला जाना था, जोकि अब नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, 14 नवंबर, 2025 से शुरू होने वाला साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट नई दिल्ली में खेला जाना था लेकिन अब इसके वैन्यू को बदलकर कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. इसकी जानकारी BCCI ने प्रेस रिलीज के जरिए दी है.

यह भी पढ़ें:रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई आज, शामिल होंगे कई दिग्गज; 18 नवंबर को वाराणसी में होगी शादी

मैचों का वेन्यू बदला

इतना ही नहीं इसके अलावा भी साउथ अफ्रीका की मेंस ए टीम 30 अक्टूबर, 2025 से दो मल्टी डे मैचों और तीन वनडे मैचों में इंडिया ए का मुकाबला करने वाली है. दोनों मल्टी डे मैच बेंगलुरु में BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में खेले जाएंगे. वहीं तीन वनडे मैच पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था लेकिन अब उसे राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है.

क्या है मुकाबले का शेड्यूल

यहां आपको बता दें कि नवंबर के महीने में साउथ अफ्रीका की टीम की टीम दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों के लिए भारत का दौरा करने वाली है. दोनों टीमों के बीच सबसे पहले टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इसकी शुरुआत 14 नवंबर से होने वाली है. उसके बाद वनडे सीरीज का आयोजन किया जाना है जोकि 30 नवंबर से खेला जाएगा. आखिरी में 9 दिसंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी.

यह भी पढ़ें: FIR Against Virat Kohli : विराट की बढ़ी मुश्किलें, दर्ज हुई FIR; 11 लोगों की मौत से मचा हडकंप- जिम्मेदार कौन?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?