Home Latest News & Updates BJP के 11 साल पूरे होने पर राज्य के मुख्यमंत्री करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, काम का देंगे ब्योरा

BJP के 11 साल पूरे होने पर राज्य के मुख्यमंत्री करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, काम का देंगे ब्योरा

by Live Times
0 comment
BJP Completed 11 Years

BJP Completed 11 Years : मोदी सरकार ने 11 साल पूरे कर लिए हैं . इस कड़ी में BJP शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान वह 11 साल में हुए काम का ब्योरा देंगे.

BJP Completed 11 Years : प्रधानमंत्री के रूप में मोदी सरकार ने अपने 11 साल पूरे कर लिए हैं. इस कड़ी में BJP शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और 11 साल में हुए काम का ब्योरा देंगे. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पौने 11 बजे के करीब लखनऊ में BJP मुख्यालय में मीडिया कर्मियों से बातचीत करेंगे.

कौन-कौन करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

वहीं, इस दौरान महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता भी 11साल पूरे होने की खुशी में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी.

नड्डा ने दिया बयान

इस दौरान BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार यानी 9 जून को मोदी सरकार की उपलब्धियों का ब्योरा देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद देश के पॉलिटिकल कल्चर बदल दिया है. राजनीति की दिशा को बदल दिया. पहले सरकार जनता से वादा करती है जो कभी भी पूरा नहीं करती है.

यह भी पढ़ें: PM Modi Decisions : राम मंदिर, धारा 370 और तीन तलाक पर मोदी प्लान हुआ सक्सेस, अब BJP की आगे क्या है योजना?

पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो

इस दौरान पीएम मोदी ने न केवल पोस्ट शेयर किया है बल्कि उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो में पीएम ने साल दर साल किस तरह से विकास हुआ है इसकी एक झलक दिखाई है. वीडियो की शुरुआत में सबसे पहले दिखाया गया है कि साल 2014 में जब मोदी सरकार बनी थी तो वो उम्मीदों के सूरज की तरह था. उन्होंने 11 साल में किए काम का भी ब्योरा दिया है.

11 साल का दिया ब्योरा

वीडियो के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सरकार के 11 साल पूरे होने पर काम का पूरा ब्योरा दिया है. उन्होंने बताया कि इस दैरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को LPG गैस सिलेंडर दिया है. वहीं, इस 2 मिनट 55 सेकेंड के वीडियो में उन्होंने ये भी बताया कि मुद्रा योजना के तहत 34 करोड़ से अधिक महिलाओं को उनका काम शुरू करने के लिए लोन भी दिया गया है. इस योजना के तहत वो न केवल अपने लिए काम करेंगी बल्कि और महिलाओं को भी आगे बढ़ने में मदद करेंगी. इतना ही नहीं इन 11 सालों में उनकी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को पक्का घर भी दिया है.

यह भी पढ़ें: PM Modi MP Visit: भोपाल में प्रधानंमंत्री मोदी देंगे कई सौगातें; रैली को भी करेंगे संबोधित

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?