भाजपा जानबूझकर स्कूल बंद कर गरीबों से शिक्षा, युवाओं से नौकरी और पीडीए से आरक्षण छीनना चाहती है. सरकार को प्रत्येक जिले के टॉप टेन माफियाओं की सूची जारी करनी चाहिए.
Kannauj (UP): समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. अपराधी खुलेआम हत्याएं कर रहे हैं और राज्य में कहीं भी कोई सुरक्षित नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज के दौरे के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे. अपने हमले को तेज करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य के टॉप टेन माफियाओं की सूची जारी नहीं की है. यादव ने कहा कि सरकार को कम से कम प्रत्येक जिले के टॉप टेन माफियाओं की सूची जारी करनी चाहिए.
सपा प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के खिलाफ
अखिलेश ने कहा कि यह पता होना चाहिए कि कन्नौज, वाराणसी, कौशाम्बी, मिर्जापुर, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, कुशीनगर और अन्य जिलों के टॉप टेन अपराधी कौन हैं. प्राथमिक विद्यालयों के बारे में बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के खिलाफ है. यादव ने कहा कि लड़के और लड़कियां दूर के स्कूलों तक कैसे पहुंचेंगे? बच्चों को उनके स्कूल ले जाने के लिए सरकार के पास परिवहन का क्या साधन है? जब स्कूल शुरू किए गए थे, तो उद्देश्य यह था कि गरीब परिवारों के बच्चे आसानी से स्कूल पहुंचें.
गरीबों से शिक्षा छीनने का आरोप
उन्होंने कहा कि सभी को शिक्षा मिलनी चाहिए. इसीलिए मिड-डे मील योजना शुरू की गई. समाजवादी पार्टी प्रमुख ने दावा किया कि भाजपा सरकार साजिश के तहत सभी स्कूल बंद करना चाहती है. यादव ने कहा कि सरकार युवाओं को नौकरी और आरक्षण नहीं देना चाहती. वह स्कूल बंद कर शिक्षकों के पद खत्म करना चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा जानबूझकर स्कूल बंद कर गरीबों से शिक्षा, युवाओं से नौकरी और पीडीए से आरक्षण छीनना चाहती है.
सपा प्रमुख ने कहा- हर विभाग में भ्रष्टाचार और लूट
सपा मुखिया ने कहा कि योगी सरकार में लूट और भ्रष्टाचार जोरों पर है. उन्होंने कहा कि सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार हुआ. भ्रष्टाचार से कमाए गए पैसे के बंटवारे को लेकर सरकार में लड़ाई है. यह लड़ाई कई स्तरों पर है. समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश की बेहतरी के लिए कोई काम नहीं किया. यादव ने कहा कि व्यापार चौपट हो गया है और महंगाई बढ़ गई है. कहा कि यूपी से अब भाजपा सरकार के जाने का समय आ गया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि तबादलों और पोस्टिंग में जबरन वसूली शुरू की गई है. आम जनता अब जान चुकी है कि हर विभाग में भ्रष्टाचार और लूट चल रही है.
ये भी पढ़ेंः ‘फिक्स किया गया चुनाव लोकतंत्र के लिए जहर है’, राहुल गांधी का केंद्र पर वार, किस मुद्दे पर भड़के?