Home EducationCareer 12वीं के बाद OffBeat Courses भी करने का है ऑप्शन, मोटी सैलरी के साथ ही मिलती हैं ये सुविधाएं

12वीं के बाद OffBeat Courses भी करने का है ऑप्शन, मोटी सैलरी के साथ ही मिलती हैं ये सुविधाएं

by Vikas Kumar
0 comment
Career

स्कूलिंग कंप्लीट करने के बाद अब स्टूडेंट्स OffBeat Courses भी कर सकते हैं. इन कोर्स को करने के बाद जहां हाई सैलरी मिलती है वहीं इनकी डिमांड भी काफी ज्यादा है.

Career After School: स्कूलिंग कंप्लीट करने के बाद अगर आप भी कोर्स सेलेक्शन को लेकर डिफिकल्टी फील कर रहे हैं तो शायद ये खबर आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकती है. जॉब मार्केट में मौजूदा दौर में कई कोर्सेस मौजूद हैं जो मोटी सैलरी मिलने की बात करते हैं. आपने रेगुलर और कॉरेस्पोन्डेंस कोर्सेस के बारे में तो जाहिर तौर पर जानकारी ले ही ली होगी लेकिन आज हम आपको कुछ ऑफबीट कोर्सेस के बारे में इन्फॉर्मेशन देंगे. इन ऑफबीट कोर्स की मदद से आप अपने फ्यूचर को सिक्योर कर सकते हैं और इस थ्रोट कट एरा में अपने सपनों को हकीकत में बदल सकते हैं. स्टूडेंट्स के साथ ही अक्सर उनके पैरेंट्स भी फ्यूचर को लेकर काफी टेंस रहते हैं. उम्मीद है कि अब स्टूडेंट्स और पैरेंट्स की टेंशन खत्म होने का टाइम आ गया है.

OffBeat Course का क्या है मतलब?

OffBeat Course कम टाइम और फीस में बेस्ट करियर और सैलरी का चांस प्रोवाइड करते हैं. क्रिएटिव थिंकिंग वाले स्टूडेंट्स ग्राफिक डिजाइनिंग या एनिमेशन में करियर बना सकते हैं. ये दोनों ही कोर्स आपके लिए एक शानदार ऑपशन साबित हो सकते हैं. इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद स्टूडेंट्स के लिए प्राइवेट सेक्टर के डोर्स ओपन होते हैं. कई यूनिवर्सिटी बेहद कम फीस में इस कोर्स को करने का चांस देती हैं जिसमें वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भी शामिल हैं. एडवर्टिसमेंट, फिल्म, Wen Designing और Digital Media में अपना करियर सिक्योर कर सकते हैं.

Gaming Industry भी है Option

मौजूदा समय में गेमिंग इंडस्ट्री भी काफी तेजी से फलफूल रही है. स्कूलिंग के बाद अगर आप Game Designing Course में एडमिशन लेते हैं तो Lead Designer, Content Designer, System Designer or Software Developer का टैग हासिल कर सकते हैं. इस कोर्स की खासियत ये है कि मल्टीनेशनल कंपनियों में इसकी काफी हाई डिमांड है और पैकेज भी काफी ज्यादा है. बेंगलुरु का National Institute of Design से आप इस कोर्स को कर सकते हैं.

Hospitality Sector में भी है चांस

स्कूलिंग कंप्लीट करने के बाद अगर आपका ड्रीम जल्दी से बढ़िया जॉब हासिल करना है तो Hospitality Sector में काफी स्कोप है. इसके अंडर Hotel Management का भी ऑप्शन होता है. इसके अलावा Hotel Industry, Travel and Tourism और cruise जैसी जगहों पर काम करने की अपॉर्च्यूनिटी होती है. इसके अलावा Digital Marketing में भी काफी हाई स्कोप है. Digital Marketing का कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स की डिमांड हर गुजरते दिन के साथ बढ़ती जा रही है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए CUET स्कोर है कम तो भी आपके पास ये ऑपशन है मौजूद

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00