Delhi Water Crisis : जल मंत्री आतिशी ने कहा कि एक तरफ जहां गर्मी बढ़ने से तापमान 50 डिग्री के पार पहुंच गया है तो वहीं राजधानी में पानी मांग भी उच्च स्तर पर पहुंच गई है.
02 June, 2024
दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी (Atishi) ने भीषण गर्मी के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) को पत्र लिखकर दिल्ली में अतिरिक्त पानी छोड़ने का अनुरोध किया है. आतिशी ने कहा कि गर्मी की वजह से पानी की मांग बढ़ गई है और यमुना में जल स्तर भी कम हो गया है, जिसके कारण पानी का उत्पादन कम हो रहा है. पिछले साल वजीराबाद तालाब में 674.5 फीट पानी था. बता दें कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल भी इसके लिए अपील कर चुके हैं.
दिल्ली में पानी का संकट गहराया
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने पत्र में लिखा कि यह लेटर मैं इसलिए लिख रही हूं कि ताकि आपका तत्काल ध्यान दिल्ली वर्तमान में पानी संकट से गुजर रही है. एक तरफ जहां गर्मी बढ़ने से तापमान 50 डिग्री के पार पहुंच गया है तो वहीं दूसरी तरफ राजधानी में पानी मांग इतने उच्च स्तर पर पहुंच गई है. यही अभी तक का सबसे ज्यादा गर्मी का दौर आया है. इसके लिए दिल्ली सरकार पानी जुटाने में हरसभंव कोशिश में लगी हुई है. मेरी अपील है कि राजधानी के पड़ोसी राज्य (हरियाणा और उत्तर प्रदेश) होने के नाते दिल्ली में इस संकट को दूर करने में मदद करें.
UP और हरियाणा से पानी छोड़ने की गई मांग
उन्होंने कहा कि इस मुश्किल में यूपी सरकार से दिल्ली को एक महीने तक अतिरिक्त पानी छोड़कर इस संकट से बचाएं. इंसानों को जीवित रहने के लिए पानी सबसे ज्यादा जरूरी है. शुद्ध पानी पीने का देश के हर नागरिक को अधिकार है और प्राचीन ग्रंथों में प्यासे को पानी पिलाना सबसे पुण्य माना गया है. आतिशी ने कहा कि इस पत्र के माध्यम से आप दोनों राज्यों से मांग है कि इस मुश्किल घड़ी में दिल्ली की मदद करें.
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
