Home Top News विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए किया नामांकन, 9 सितंबर को चुनाव

विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए किया नामांकन, 9 सितंबर को चुनाव

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
B. Sudershan Reddy

Vice President Nomination: रेड्डी ने पार्टी लाइन से परे समर्थन मिलने की उम्मीद जताई और चुनाव को संख्या की बजाय विचारधारा की प्रतियोगिता बताया.

Vice President Nomination: 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी ने गुरुवार को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. वह विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार हैं. 9 सितंबर को होने वाले चुनाव में रेड्डी NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.अपना नामांकन दाखिल करने से कुछ समय पहले मीडिया से बात करते हुए रेड्डी ने पार्टी लाइन से परे समर्थन मिलने की उम्मीद जताई और चुनाव को संख्या की बजाय विचारधारा की प्रतियोगिता बताया. मैंने कल यह स्पष्ट कर दिया था कि यह विचारधारा की लड़ाई है. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि सुदर्शन रेड्डी उपराष्ट्रपति पद के विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार हैं. खरगे ने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव केवल एक पद के लिए प्रतियोगिता नहीं है. यह हमारे राष्ट्र की आत्मा के लिए एक वैचारिक लड़ाई है. नामांकन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत तमाम नेता मौजूद रहे.

नामांकन के दौरान सोनिया-खरगे रहे मौजूद

इसके पहले बुधवार को खरगे ने घटक दलों के नेताओं से उनका परिचय करवाया. संसद के केंद्रीय कक्ष में खरगे के साथ पहुंचे सुदर्शन का स्वागत करने के लिए कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी समेत अन्य विपक्षी दलों के नेता मौजूद थे. उनके साथ हुई बैठक में गठबंधन के सभी सहयोगियों ने अपना पक्ष रखा. नामांकन से पहले खरगे ने कहा था कि बी.सुदर्शन रेड्डी उपराष्ट्रपति पद के विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार हैं. कहा कि जहां सत्तारूढ़ दल ने आरएसएस की विचारधारा को चुना है, वहीं हम संविधान और उसके मूल्यों को अपना मार्गदर्शक मानते हैं.

हमारे पास सुदर्शन, कौरवों (NDA) की हार सुनिश्चितः राउत

वहीं, शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने कहा कि विपक्ष की एकता अखंड है. हमारे पास सुदर्शन है, इसलिए कौरवों (NDA) की हार सुनिश्चित है. 8 सितंबर को विपक्षी गठबंधन मॉक पोल का आयोजन करेगा. जिससे सभी सदस्य उप राष्ट्रपति चुनाव में अपने मताधिकार के प्रयोग से परिचित हो सकें. बैठक में संसदीय लोकतंत्र और संघवाद के मूल मूल्यों को कमजोर करने वाले संविधान संशोधन विधेयक को लेकर भी विपक्षी सांसदों ने विरोध दर्ज कराया. बैठक में आरजेडी, जेएमएम, शिवसेना यूबीटी, केरल कांग्रेस एम, आईयूएमएल, द्रमुक, टीएमसी, सपा, एनसीपी (एसपी), टीएमसी, वाम दलों समेत इंडिया गठबंधन के अन्य दल शामिल रहे.

ये भी पढ़ेंः ‘चुनाव आयोग RSS का एजेंडा लागू कर रहा’, माकपा बोली- SIR के लिए विपक्ष से बात नहीं की गई

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?