7 March 2024
आतंकी हमलों में कई लोगों की जान ली
गृह मंत्रालय ने आज एक बड़ा फैसला लिया है, लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य मोहम्मद कासिम गुज्जर, को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी घोषित कर दिया गया है । केंद्रीय गृह मंत्रालय एक्स पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है । खूंखार मास्टरमाइंड मोहम्मद कासिम गुज्जर को आतंकवादी घोषित कर दिया गया है । गृह मंत्रालय ने कहा कि मोहम्मद कासिम गुज्जर ने आतंकी हमलों में कई लोगों की जान ली है, जिसके लिए वो जिम्मेवार है । उन्होंने कहा कि भारत की एकता और अखंडता के खिलाफ गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति से बेरहमी से निपटा जाएगा ।
गृह मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘मोदी सरकार ने कई आतंकी हमलों के खूंखार मास्टरमाइंड मोहम्मद कासिम गुज्जर उर्फ सलमान उर्फ सुलेमान को नामित आतंकवादी घोषित कर दिया है। लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक सदस्य मोहम्मद कासिम गुज्जर ने आतंकी हमलों में कई लोगों की जान ली है और उन्हें घायल किया है और भारत के खिलाफ युद्ध की योजना बनाने में शामिल है। राष्ट्र की एकता और अखंडता के खिलाफ गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा । सभी से बेरहमी से निपटा जाएगा ।
लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Best Hindi News Channel, हर पल आपके साथ
