Home राजनीति बीजू जनता दल ने जारी की 9 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसको-कहां से मिला टिकट

बीजू जनता दल ने जारी की 9 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसको-कहां से मिला टिकट

by Rashmi Rani
0 comment
BJD Candidates List

BJD Candidates List : बीजू जनता दल ने 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, जिसमें प्रणब प्रकाश दास को संबलपुर से, मन्मथ राउत्रे को भुवनेश्वर से और सुदाम मरांडी को मयूरभंज सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.

27 March, 2024

BJD Candidates List : बीजू जनता दल ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 9 और उम्मीदवारों का एलान किया है. इनमें प्रणब प्रकाश दास, मन्मथ राउत्रे और सुदाम मरांडी समेत 9 लोगों का नाम शामिल है. बीजू जनता दल ने बुधवार को उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इसके तहत संबलपुर से प्रणब प्रकाश दास, कालाहांडी से लंबोदर नियाल, भुवनेश्वर से मन्मथ राउत्रे, केंद्रपाड़ा से अंशुमन मोहंती, नबरंगपुर से पारादीप माझी, सुंदरगढ़ से दिलीप तिर्की, मयूरभंज से सुदाम मरांडी, अस्का से रंजीता साहू और कोरापुट से कौशल्या हिकाका को चुनावी मैदान में उतारा है.

BJD Candidates List सीएम नवीन पटनायक की सहमति से हुआ एलान

आपको बता दें कि ओडिशा में लोकसभा की कुल 21 सीटें हैं. राज्य में चार चरणों में चुनाव होंगे. लोकसभा चुनाव के साथ-साथ ओडिशा में विधानसभा चुनाव भी कराए जा रहे हैं. राज्य में विधानसभा की कुल 147 सीटें हैं. बता दें कि चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. जिसके बाद से ही पार्टियां सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करने की तैयारी में जुटी हुई है. इसी कड़ी में ओडिशा में सीएम नवीन पटनायक ने चुनावी बिगुल बजाते हुए 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है

BJD Candidates List एक साथ कराए जाएंगे दोनों चुनाव

बड़ी बात ये है कि राज्य में एक साथ लोकसभा और विधानसभा के चुनाव कराए जा रहे हैं. चुनाव आयोग (Election Commission of India) की जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 13 मई को नबरंगपुर, कोरापुट, बेरहमपुर और कालाहांडी लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इसके बाद 20 मई को अस्का, कंधमाल, बोलांगीर, बारगढ़ और सुंदरगढ़ सीटों पर मतदान होगा. छठे चरण में 25 मई को संबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, पुरी, भुवनेश्वर और कटक सीटों पर होंगे. इसके बाद अंतिम और सातवें चरण में 01 जून को मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर और जाजपुर सीटों पर मतदान होंगे.

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?