Home राजनीति Chhattisgarh Naxalite Surrender : छत्तीसगढ़ में 33 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 3 पर था 5 लाख रुपये का इनाम

Chhattisgarh Naxalite Surrender : छत्तीसगढ़ में 33 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 3 पर था 5 लाख रुपये का इनाम

by Live Times
0 comment
Chhattisgarh Naxalite

Chhattisgarh Naxalite Surrender : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के सामने 33 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया. इनमें से तीन पर करीब पांच लाख रुपये का इनाम था.

25 May, 2024

Chhattisgarh Naxalite Surrender : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से अच्छी खबर सामने आ रही है. यहां पर सुरक्षा बलों के सामने 33 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. इनमें से 3 नक्सलियों पर 5 लाख रुपये तक का इनाम था. आत्मसमर्पण करने के दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस की पुनर्वास नीति से वे काफी ज्यादा प्रभावित हैं. मिली जानकारी के अनुसार, सरेंडर करने वाले 33 कैडरों में से 2 महिला माओवादियों की गंगालूर क्षेत्र समिति के तहत अलग-अलग शाखाओं और संगठनों में सक्रिय रह चुकी हैं.

इस पूरे मामले में बीजापुर जिले के एसपी जितेंद्र यादव (SP Jitendra Yadav of Bijapur district) ने बताया कि आदिवासियों पर माओवादियों की तरफ से किए गए अत्याचारों और “खोखली” माओवादी विचारधारा से निराश होकर नक्सलियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) के सीनियर अधिकारियों के सामने खुद को आत्मसमर्पण किया.

2 नक्सलियों पर था 2-2 लाख रुपये का इनाम

उधर, मिली जानकारी के मुताबिक, समर्पण करने वाले राजू हेमला उर्फ ​​ठाकुर (35), पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) बटालियन नंबर एक का सदस्य है और सामो कर्मा प्लाटून नंबर एक सदस्य है. उन्होंने बताया कि दो नक्सलियों पर दो-दो लाख रुपये का इनाम था. उन्होंने यह भी कहा कि नक्सलियों की आरपीसी (क्रांतिकारी पार्टी समिति) जनता सरकार के प्रमुख सुदरू पुनेम पर एक लाख रुपये का इनाम था.

सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमलों में थे शामिल

अधिकारी के मुताबिक, इनामी तीनों लोग अतीत में सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमलों में कथित तौर पर शामिल थे. पुलिस ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले हर एक नक्सली को 25,000 रुपये दिए गए और सरकार की नीति के मुताबिक उनका पुनर्वास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही इस साल जिले में अब तक 109 नक्सली हिंसा छोड़ चुके हैं, जबकि 189 को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें – राज्यों की खबरें, क्षेत्रीय समाचार, क्षेत्रीय ताज़ा खबरें, राज्य हिंदी समाचार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?