28 Jan 2024
आज ले सकते हैं 9वीं बार CM पद की शपथ
बिहार में बीते तीन दिनों से चल रहे सियासी हलचल के बीच अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल राजेंद्र वी आर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया है । महागठबंधन का साथ छोड़कर सीएम एक बार फिर NDA के साथ आ गए हैं। मिली जालकारी के अनुसार नीतीश कुमार आज शाम ही 9वीं बार CM पद की शपथ ले सकते हैं। इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार बीजेपी के सहयोग से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे । बता दें कि नई सरकार में जीतन राम मांझी की पार्टी भी साथ में होगी।
इस्तीफे के बाद सीएम नीतीश कुमार का बयान सामने आ रहा है । उन्होंने कहा कि मैंने महागठबंधन से अपना नाता तोड़ दिया है और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है । मुझे चारों तरफ से राय मिल रही थी कि महागठबंधन से अलग हो जाए । इसलिए हमने इस्तीफा दे दिया । बिहार में जो सरकार थी उसे समाप्त कर दिया है।
ये भी पढ़ें – भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ पोर्टल – ताज़ा खबरें और ट्रेंडिंग अपडेट्स हर समय
