Home Top News ‘ये आत्महत्या नहीं, सिस्टम द्वारा संगठित हत्या है’, ओडिशा दुष्कर्म कांड पर भड़के राहुल गांधी

‘ये आत्महत्या नहीं, सिस्टम द्वारा संगठित हत्या है’, ओडिशा दुष्कर्म कांड पर भड़के राहुल गांधी

by Vikas Kumar
0 comment
Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पोस्ट के जरिए ओडिशा दुष्कर्म कांड का जिक्र किया. कांग्रेस ने इस पोस्ट के जरिए बीजेपी को घेरा है.

Congress Slams BJP on Odisha Rape Case: ओडिशा में हुए दुष्कर्म कांड पर कांग्रेस के तमाम नेता बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और जयराम रमेश ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके बीजेपी को घेरा है. बता दें कि इससे पहले सोमवार को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर निशाना साधा था.

राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में क्या लिखा?

राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “ओडिशा में इंसाफ के लिए लड़ती एक बेटी की मौत, सीधे-सीधे BJP के सिस्टम द्वारा की गई हत्या है. उस बहादुर छात्रा ने यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाई – लेकिन न्याय देने के बजाय, उसे धमकाया गया, प्रताड़ित किया गया, बार-बार अपमानित किया गया. जिन्हें उसकी रक्षा करनी थी, वही उसे तोड़ते रहे. हर बार की तरह BJP का सिस्टम आरोपियों को बचाता रहा – और एक मासूम बेटी को खुद को आग लगाने पर मजबूर कर दिया. ये आत्महत्या नहीं, सिस्टम द्वारा संगठित हत्या है. मोदी जी, ओडिशा हो या मणिपुर – देश की बेटियां जल रही हैं, टूट रही हैं, दम तोड़ रही हैं. और आप? खामोश बने बैठे हैं. देश को आपकी चुप्पी नहीं, जवाब चाहिए. भारत की बेटियों को सुरक्षा और इंसाफ चाहिए.”

जयराम रमेश ने भी साधा निशाना

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पोस्ट में लिखा, “भाजपा सरकार से न्याय की उम्मीद छोड़ चुकी ओडिशा की बेटी ने इस दुनिया को भी छोड़ दिया. सिर्फ 20 साल की उम्र…क्या गुजरी होगी उस बच्ची पर, ये सोचकर ही रूह कांप जाती है. उसने अपने ही कैंपस में खुद को कितना बेबस पाया होगा. भाजपा के सड़ चुके तंत्र ने उसे इस कदर तोड़ दिया कि उसने खुद को आग के हवाले कर देने जैसा दर्दनाक कदम उठाया. उसने मदद की गुहार हर जगह लगाई – कॉलेज के प्रिंसिपल से लेकर सांसद और मुख्यमंत्री तक. लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. अपराध की शिकार महिलाओं की भाजपा सरकार में कोई सुनवाई नहीं हो रही. और सुनवाई हो भी कैसे- जिनके कंधों पर उनकी हिफाजत की जिम्मेदारी थी, वही आज उत्पीड़कों के साथ हाथ मिलाए खड़े है.”

बिहार चुनाव में गूंज सकता है मुद्दा

इस साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. माना जा रहा है कि बिहार चुनाव में भी ओडिशा दुष्कर्म कांड और महिला सुरक्षा का मुद्दा हावी रहेगा. विपक्षी राजनीतिक दल इस मुद्दे पर बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों को घेर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- महिला दुष्कर्म की घटनाओं पर कांग्रेस ने केंद्र को घेरा, आंकड़े पेश करते हुए खोल दी दावों की पोल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?