कर्नाटक के विजयनगर इलाके में समर्पण संकल्प रैली में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
Rahul Gandhi Slams BJP in Karnataka: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार, 20 मई 2025 को कर्नाटक पहुंचे और विजयनगर इलाके में समर्पण संकल्प रैली में हिस्सा लिया. इस रैली में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार समेत अन्य नेताओं ने भी शिरकत की. इस रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था और जनसैलाब भी नजर आया.

राहुल गांधी ने किया X पर पोस्ट
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी अपने संबोधन का वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो के कैप्शन में राहुल गांधी ने लिखा, “कर्नाटक में चुनाव के वक्त हमने 5 गारंटी दी थीं, लेकिन आज 6 पूरी की हैं. एक लाख से ज्यादा परिवारों को उनकी जमीन का मालिकाना हक दिया गया है. यह कर्नाटक के भविष्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण गारंटी है, जिससे करोड़ों परिवारों को, खासकर गरीबों, दलितों और आदिवासियों को, सीधा फायदा होगा. हम चाहते हैं कि जिसके पास भी जमीन हो, उसे उसका मालिकाना हक मिले, क्योंकि यह हर नागरिक का बुनियादी अधिकार है.”
बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप
समर्पण संकल्प रैली के अपने संबोधन में राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी को जमकर घेरा. राहुल गांधी ने कहा, “बीजेपी ऐसे मॉडल पर चलती है जिसमें चुनिंदा अमीर लोगों को पूरा पैसा और संसधान प्राप्त होते हैं जबकि कांग्रेस पार्टी के मॉडल में पैसा गरीबों के बैंक अकाउंट और उनकी जेबों में डाला जाता था. कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने राज्य के लोगों से किया हर वादा पूरा किया है और अब छठी गारंटी भी लागू कर दी गई है. कांग्रेस ने चुनाव के समय आपसे पांच गारंटी का वादा किया था और बीजेपी के लोग लगातार भ्रम फैला रहे थे कि हम इसे पूरा नहीं कर पाएंगे लेकिन आज हमने जो कहा था उसे पूरा कर दिया है. कर्नाटक की सरकार गरीबों के बैंक खातों में पैसे डाल रही है जिसे आप अपने बच्चों की एजुकेशन और हेल्थ पर खर्च कर सकते हैं. हमने बस यही चाहा था कि आपका पैसा आपकी जेबों में वापस आ जाए.”
रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा
राहुल गांधी ने कहा, “बीजेपी के मॉडल में पैसा सिर्फ दो-तीन अरबपतियों को मिलता है. ये लोग पैसा गांवों या कस्बों पर खर्च नहीं करते बल्कि वो लंदन, न्यूयॉर्क और अन्य जगहों पर संपत्तियां खरीदते हैं. बीजेपी के मॉडल में रोजगार खत्म हो जाते हैं लेकिन कांग्रेस के शासन में रोजगार लगातार पैदा होते हैं. बीजेपी के मॉडल में जब लोग बीमार होते हैं तो वो इलाज के दौरान कर्ज में डूब जाते हैं लेकिन कांग्रेस के मॉडल में आपकी जेब में पैसा होता है और आप इलाज करा पाते हैं.”
ये भी पढ़ें- इस राज्य के सभी मदरसों के सिलेबस में शामिल होगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’, क्या बोले बोर्ड अध्यक्ष?
