Delhi Liquor Policy 2021 Scam: दिल्ली हाई कोर्ट आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा. जिसको लेकर उच्च न्यायालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.आज इस बात का फैसला हो जाएगा कि अरविंद केजरीवाल को राहत मिलेगी या नहीं.
27 March, 2024
Delhi Liquor Policy 2021 Scam: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा. सुनवाई से पहले बुधवार सुबह से ही हाई कोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हाई कोर्ट की न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा की अध्यक्षता वाली एचसी पीठ अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करेगी.
अरविंद केजरीवाल की याचिका में 22 मार्च के उस आदेश को भी चुनौती दी गई है, जिसमें कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को 28 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है. बुधवार को सुनवाई के बाद यह साफ हो जाएगा कि अरविंद केजरीवाल को राहत मिलेगी या नहीं. मालूम हो कि ईडी की रिमांड भी 28 मार्च को खत्म हो जाएगी .
यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार
