Bihar: चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से देश में लोकसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया, इसके साथ ही बिहार में भी 40 लोकसभा सीटों पर तारीख तय कर दी गईं हैं.
16 March 2024
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है, इसके साथ ही बिहार में राजनीतिक पार्टियों ने तेजी से तैयारी शुरू कर दी है. इलेक्शन कमीशन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, बिहार में सात चरणों में चुनाव होंगे और चार जून को नतीजे आएंगे… आइए जानते हैं कि राज्य में कब-कब होंगे चुनाव.
बिहार में सात चरणों में होंगे चुनाव
बिहार की कुल 40 सीटों पर सात चरणों में मतदान होंगे, जहां 10 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग और फाइनल चुनाव 1 जून 2024 को होगा. बता दें कि बिहार में पिछले (2019) लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 40 में से 39 सीटें जीती थीं. जहां बीजेपी-जेडीयू ने 17-17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था. बीजेपी के सभी उम्मीदवार जीतकर आए थे और जेडीयू के 17 में से 16 उम्मीदवार जीतें. वहीं, कांग्रेस अपनी पारंपरिक सीट किशनगंज से मो. जावेद अशरफ विजयी हुए थे और विपक्षी गठबंधन (राजद, रालोसपा, हम और वीआईपी) का सूपड़ा साफ हो गया था.
- पहला चरण (19 अप्रैल 2024)- 4 सीटें
- दूसरा चरण (26 अप्रैल 2024)- 5 सीटें
- तीसरा चरण (7 मई 2024)- 5 सीटें
- चौथा चरण (13 मई 2024)- 5 सीटें
- पांचवां चरण (20 मई 2024)- 5 सीटें
- छठवां चरण (25 मई 2024)- 8 सीटें
- सातवां चरण (1 जून 2024) -8 सीटें
यह भी पढ़ें: ताज़ा पॉलिटिक्स अपडेट्स हिंदी, एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स, राजनीति से जुड़ी हर बड़ी खबर
