Home मनोरंजन Yodha Box Office Collection: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ ने ओपनिंग डे किया निराश, कमाए सिर्फ इतने करोड़

Yodha Box Office Collection: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ ने ओपनिंग डे किया निराश, कमाए सिर्फ इतने करोड़

by Preeti Pal
0 comment
bastar

Yodha Box Office Collection: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ (Yodha) बीते शुक्रवार को ही सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. ओपनिंग डे पर फिल्म को दर्शकों से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है.

16 March, 2024

Yodha Box Office Collection day 1: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), राशि खन्ना (Rashi Khanna) और दिशा पाटनी (Disha Patani) की फिल्म ‘योद्धा’ (Yodha) 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म का ट्रेलर देखकर फैंस फिल्म की रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. ओपनिंग डे पर लोगों से फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला. ‘योद्धा’ के साथ अदा शर्मा की फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ भी थिएटर्स में रिलीज़ हुई है.

ओपनिंग डे कलेक्शन

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ का ओपनिंग डे कलेक्शन सामने आ चुका है. पहले दिन ‘योद्धा’ सिर्फ 4.25 करोड़ रुपये का ही बिजनेस कर पाई. कुल मिलाकर ये फिल्म के लिए काफी धीमी शुरुआत है. हालांकि, वीकेंड पर ‘योद्धा’ के कलेक्शन में उलाछ देखा जा सकता है. फिल्म की कमाई बढ़ाने के लिए ‘योद्धा’ के लिए मेकर्स ने अलग तरीका भी निकाला है. दरअसल, मेकर्स वीकेंड पर ‘योद्धा’ की एक टिकट खरीदने पर दूसरी फ्री का ऑफर लाए हैं.

इस फिल्म से टक्कर

‘योद्धा’ और ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने हैं. यही वजह है कि ‘योद्धा’ के कलेक्शन पर इसका असर दिख रहा है. इसके अलावा अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ भी सिनेमाघरों में लोगों को खींच रही है. इन सब कारणों की वजह से दर्शक ‘योद्धा’ पर खास ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. अगर वीकेंड पर भी फिल्म ने अच्छी कमाई नहीं की तो सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म का थिएटर्स में टिकना मुश्किल हो जाएगा. खैर, फिल्म को सागर आमरे और पुष्कर ओझा ने ‘योद्धा’ को डायरेक्ट किया है. फिल्म प्लेन हाईजैक पर आधारित है.

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?