केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इमरजेंसी की 50वीं बरसी पर बीजेपी को घेरते हुए कहा कि देश अघोषित आपातकाल से गुजर रहा है.
Emergency: इमरजेंसी की 50वीं बरसी पर देश में सियासी संग्राम मचा है. जहां बीजेपी नेता लगातार कांग्रेस पर हमलावर हैं तो वहीं कांग्रेस भी पलटवार का कोई मौका चूकने के मूड में नहीं दिख रही है. इस सियासी आरोप-प्रत्यारोप में अब केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी शामिल हो गए हैं. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बुधवार को दावा किया कि देश अघोषित आपातकाल से गुजर रहा है क्योंकि “संघ परिवार सरकार” संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है. पिनाराई विजयन ने फेसबुक पोस्ट में यह आरोप लगाया, जिसमें उन्होंने 1975 में तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार द्वारा घोषित आपातकाल को “भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का सबसे काला अध्याय” बताया. माकपा के दिग्गज ने कहा कि इस काले अध्याय ने आधी सदी पूरी कर ली है
क्या बोले सीएम पिनाराई विजयन?
पिनाराई विजयन ने कहा, “25 जून, 1975 को आपातकाल की घोषणा कोई अचानक या अप्रत्याशित घटना नहीं थी, बल्कि “भारत में वर्षों से चली आ रही सत्तावादी प्रवृत्तियों और नागरिक स्वतंत्रता के क्षरण की क्रूर परिणति थी. आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ देश में मौजूदा राजनीतिक स्थिति की “भयावहता” की याद दिलाती है. देश इस समय अघोषित आपातकाल से गुजर रहा है. अगर इंदिरा गांधी ने संविधान का दुरुपयोग किया था, तो आज संघ परिवार की सरकार उसे खत्म करने की कोशिश कर रही है.” इस पोस्ट में सीपीआई(एम) के मुखपत्र देशाभिमानी में आपातकाल पर प्रकाशित एक लेख का लिंक भी दिया गया है.
अगली पीढ़ियों का किया जिक्र
विजयन ने दावा किया कि आपातकाल केवल उन लोगों के लिए इतिहास का सबक नहीं है, जिन्होंने इसे देखा है, बल्कि यह “राज्य आतंक की ज्वलंत स्मृति” बनी हुई है. उन्होंने जोर देकर कहा कि आपातकाल की यादों को भविष्य के संघर्षों के लिए प्रेरणा के स्रोत के रूप में संरक्षित किया जाना चाहिए और अगली पीढ़ियों को दिया जाना चाहिए. आपातकाल के दौरान, सीपीआई(एम) के वरिष्ठ नेता विजयन को केरल में “भूमिगत राजनीतिक गतिविधियों” के आयोजन के लिए 18 महीने तक जेल में रखा गया था. हिरासत में रहने के दौरान उन्हें कथित तौर पर पुलिस यातना का भी सामना करना पड़ा था. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी संविधान का जिक्र कर भारतीय जनता पार्टी को घेरा था. बीजेपी के तमाम मुख्यमंत्री और नेता भी आपातकाल की 50वीं बरसी के मौके पर कांग्रेस पर वार कर रहे हैं. संविधान को लेकर दोनों ही पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
ये भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा में परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर, मल्टी लेयर सिक्योरिटी सिस्टम से होगी सुरक्षा
Pinarayi Vijayan kerala Emergency Congress BJP