Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए 25 मई को होने वाले वोटिंग से पहले सीमावर्ती जिलों राजौरी और पुंछ में, खासतौर पर नियंत्रण रेखा (LOC) से सटे इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है.
24 May, 2024
जम्मू कश्मीर में सभी राजनीतिक दलों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बने अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र में 25 मई को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होगा. चुनाव प्रचार 23 मई की शाम को ही समाप्त हो गया है. प्रदेश के दोनों प्रांतों जम्मू और कश्मीर में पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के दोनों तरफ फैले संसदीय क्षेत्र में 20 उम्मीदवार अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं, जिसको देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई है. साथ ही एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाना, पहाड़ी इलाकों में उपस्थिति बढ़ाना, अतिरिक्त नाके स्थापित करना, इलाके और प्रमुख ढांचों की 24 घंटे निगरानी शामिल है.
CRPF, BSF के जवान तैनात
सुरक्षा बलों की कई अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती की गई है और सुरक्षाबलों की तैनाती का प्रबंधन सेना, पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और सीमा सुरक्षा बल (BSF) कर रहे हैं. LOC पर तैनात जवान सतर्क हैं और सभी सीमावर्ती मतदान केंद्रों की सुरक्षा और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की योजना बनाई गई है.
अनंतनाग लोकसभा सीट पर कड़ा मुकाबला
अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए सात मई को वोटिंग होनी थी, लेकिन खराब मौसम और भारतीय जनता पार्टी, अपनी पार्टी और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) सहित कई दलों के अनुरोध के बाद वोटिंग की तरीख बदलकर 25 मई कर दी गई. इस सीट से किस्मत आजमा रहे प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, नेशनल कांफ्रेंस के मियां अल्ताफ और अपनी पार्टी के जफर इकबाल खान मनहास शामिल हैं. मनहास का BJP समर्थन कर रही है. DPAP नेता मोहम्मद सलीम परे और 10 निर्दलीय भी मैदान में हैं.
यह भी पढ़ें: ताज़ा पॉलिटिक्स अपडेट्स हिंदी, एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स, राजनीति से जुड़ी हर बड़ी खबर
