Home राजनीति पुंछ में 3 लोगों की मौत के मामले ने पकड़ा तूल

पुंछ में 3 लोगों की मौत के मामले ने पकड़ा तूल

by Live Times
0 comment
पुंछ में 3 लोगों की मौत के मामले ने पकड़ा तूल, जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों का प्रदर्शन

23 दिसंबर 2023

जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों का प्रदर्शन

पुंछ में आतंकी हमले के बाद सेना की ओर से आतंकवादियों की तलाशी अभियान के दौरान तीन लोगों की कथित रहस्यमय मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना के सामने आने के बाद जम्मू-कश्मीर की सियासत गरमा गई है।

जम्मू-कश्मीर के कई राजनीतिक दलों ने शनिवार को प्रदर्शन किया और तीन लोगों की संदेहास्पद मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शनिवार को इस मुद्दे पर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने प्रशासन से तीनों मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये, जबकि अस्पताल में भर्ती घायलों को 5-5 लाख रुपये देने की मांग की है।

इस बीच जम्मू कश्मीर प्रशासन ने मृत तीन लोगों के परिजनों को मुआवजा और नौकरी देने की घोषणा की। अधिकारियों ने कहा कि तलाश अभियान जारी है। हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं,  इसलिए अधिकारियों ने अफवाह फैलाने वालों को रोकने और किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की समस्या को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर पुंछ और पड़ोसी राजौरी जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?