Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत देश के छह राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर सोमवार को सुबह 7 बजे शाम 5 बजे तक मतदान हुआ.
21 May, 2024
भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा सोमवार देर शाम 7 बजकर 45 मिनट पर जारी डाटा के अनुसार, 5वें चरण 59 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है. लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण में सोमवार को छह राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीट पर 59 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. EC के अनुसार, जम्मू-कश्मीर की बारामूला सीट पर अब तक का सबसे अधिक मतदान हुआ, जबकि पांचवें चरण में पश्चिम बंगाल में छिटपुट हिंसा और कुछ बूथ पर ईवीएम में खराबी की घटनाएं भी सामने आईं. इसके अलावा, ओडिशा में ईवीएम में खराबी, जबकि महाराष्ट्र में धीमे मतदान की खबरें. इसी तरह निर्वाचन आयोग के मतदान प्रतिशत ऐप के अनुसार, पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 73.14 प्रतिशत, जबकि महाराष्ट्र में सबसे कम 53.51 फीसद मतदान हुआ. इसी तसह मुंबई की छह लोकसभा सीट पर 46 से 54 प्रतिशत तक मतदान हुआ, वहीं ठाणे में 49.81 प्रतिशत वोटिंग हुई.
आतंकवाद से प्रभावित जम्मू-कश्मीर
वहीं, जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पोल ने बताया कि आतंकवाद से प्रभावित जम्मू-कश्मीर के बारामूला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 59 प्रतिशत मतदान हुआ. बारामूला के सोपोर विधानसभा क्षेत्र में 44.36 प्रतिशत मतदान हुआ, जहां बीते कुछ दशकों में मतदान प्रतिशत 10 प्रतिशत से कम दर्ज किया जाता था. EC के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 57.79 प्रतिशत, बिहार में 53.78 प्रतिशत, झारखंड में 63.06 प्रतिशत, ओडिशा में 62.23 प्रतिशत और लद्दाख में 68.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, अंतिम डाटा बाद में जारी किया जाएगा. कुल 695 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.
7 सीटों पर 73 प्रतिशत वोटिंग
उधर, पश्चिम बंगाल में शाम पांच बजे तक 7 सीटों पर 73 प्रतिशत वोटिंग हुई. पश्चिम बंगाल में पांचवें दौर में लोकसभा की सात सीटों पर सोमवार शाम पांच बजे तक 73 प्रतिशत वोटिंग हुई. चुनाव आयोग के अधिकारी के मुताबिक, आरामबाग संसदीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा 76.90 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद बनगांव में 75.73 प्रतिशत, उलुबेरिया में 74.50 प्रतिशत, हुगली में 74.17 प्रतिशत, श्रीरामपुर में 71.18 प्रतिशत, हावड़ा और बैरकपुर में 68.84 प्रतिशत वोटिंग हुई.
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
