Home Top 2 News Lok Sabha Elections 2024 Result: BJP के बहुमत खोने के बाद NDA सहयोगियों के समर्थन से बनेगी सरकार, विपक्षी I.N.D.I.A. ने भी किया अच्छा प्रदर्शन

Lok Sabha Elections 2024 Result: BJP के बहुमत खोने के बाद NDA सहयोगियों के समर्थन से बनेगी सरकार, विपक्षी I.N.D.I.A. ने भी किया अच्छा प्रदर्शन

by Live Times
0 comment
Lok Sabha Elections 2024 Result

Lok Sabha Elections 2024 Result: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की ओर है, क्योंकि BJP की अगुवाई वाली एनडीए को लोकसभा में बहुमत मिल गया है. वहीं, तीन हिन्दी बेल्ट के राज्यों में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा है.

Lok Sabha Elections 2024 Result: BJP के उम्मीदवारों ने देश में 240 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल कर ली है. यह अलग बात है कि NDA बहुमत के 272 के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई है और सरकार के गठन के लिए उसे अपने सहयोगियों के समर्थन की जरूरत होगी. BJP ने 2019 में 303 और 2014 में 282 सीटें जीती थी और अपने दम पर बहुमत हासिल किया था.

JDU ने बिहार में जीतीं 12 सीटें

BJP के प्रमुख सहयोगियों में एन. चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की JDU है. तेलुगु देशम पार्टी ने आंध्र प्रदेश में 16 सीटों पर जीत हासिल की, वहीं नीतीश की JDU ने बिहार में 12 सीटें फतह की हैं. 543 सदस्यीय लोकसभा में एनडीए करीब 290 सीटें जीतने की ओर है. TDP ने आंध्र प्रदेश में वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी को हराकर विधानसभा चुनावों में भी जीत दर्ज की है.

लगातार तीसरी बार पीएम बने थे नेहरू

ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण करने की तैयारी करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत के निर्माण के लिए सत्ता में किसी भी पार्टी की परवाह किए बिना, सभी राज्यों के साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया. मोदी का ये लगातार तीसरा कार्यकाल होगा. इससे पहले देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बने थे.

मोदी बोले- फैसला का होगा तीसरा कार्यकाल

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अपने पहले भाषण में, मोदी ने तीसरे कार्यकाल के लिए अपना नजरिया रखते हुए कहा कि ये बड़े फैसलों का कार्यकाल होगा. उन्होंने ये भी कहा कि उनकी सरकार का मुख्य जोर भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने पर होगा. मोदी ने ये भी कहा कि कई राज्यों में कांग्रेस का सफाया हो गया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन को मिली सीट की कुल संख्या अकेले बीजेपी की सीट से कम है.

मोदी ने बताया तीसरे कार्यकाल का रोडमैप

BJP मुख्यालय में मोदी के विजयी भाषण में राजनीति तो नहीं दिखी, लेकिन ये उनकी भावी सरकार के भविष्य के रोडमैप पर केंद्रित रहा, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 6 दशकों में पहली बार है जब पूर्ण बहुमत की एक सरकार लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी कर रही है.

खरगे बोले, नरेन्द्र मोदी की हुई नैतिक हार

दूसरी ओर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को कहा कि इस लोकसभा चुनाव का जनादेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ है और ये उनकी राजनैतिक और नैतिक हार हुई है. उन्होंने कहा कि ये जनता की जीत है. ये लोकतंत्र की जीत है. इस बार जनता ने किसी एक दल को पूर्ण बहुमत नहीं दिया, ख़ासकर, सत्ताधारी BJP ने एक व्यक्ति-एक चेहरे के नाम पर वोट मांगा था. देश में, 19 अप्रैल से एक जून तक सात चरणों में लोकसभा चुनाव हुए थे.

ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?