25 दिसंबर 2023
इंडिया गठबंधन का संयोजक नहीं बनाने से न नाराज, न मायूस
पिछले दिनों दिल्ली में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रधानमंत्री पद के चेहरे के तौर पर सुझाये जाने से नाराज होने की खबरों को नीतीश कुमार ने खारिज किया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मुझे न तो कोई मायूसी है और न ही कोई नाराज़गी।
उन्होंने कहा कि बैठक में एक नेता का नाम आया है। वैसे भी मेरी अपनी कोई इच्छा नहीं है। सबलोग साथ मिलकर चलें, यही हम चाहते हैं। फिर एक और नाम प्रस्तावित किया गया तो मैंने कहा कि यह सबके लिये ठीक है।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी ने बैठक में प्रधानमंत्री पद के लिये खड़गे का नाम सुझाया था। जिसका दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समर्थन किया। इस घटना क्रम के बाद नीतीश को लेकर तरह तरह की अटकलें लगाई जाने लगी।
जदयू में संकट की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि कौन क्या बोलता है हम ध्यान नहीं देते हैं। आजकल लोग अपने फायदे के लिए जो जी में आता है, बोलते रहते हैं। हमारी पार्टी में सब एकजुट हैं। कहीं किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। हम सभी लोग एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं और हमारी पार्टी और ‘इंडिया’ गठबंधन एकजुट है। नीतीश ने सीट बंटवारे पर कहा कि इसे जल्द से जल्द अंतिम रूप दिया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें – राज्यों की खबरें, क्षेत्रीय समाचार, क्षेत्रीय ताज़ा खबरें, राज्य हिंदी समाचार
