अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर को 100 रुपये सस्ता कर दिया है, इसकी जानकारी प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार (8 मार्च 2024) को एक्स पर दी है। इससे पहले मोदी कैबिनेट ने वित्तवर्ष 2024-25 में पीएम उज्जवला योजना के तहत 300 रुपये सिलेंडर की सब्सिडी की मंजूरी दी थी। सरकार की तरफ से ऐलान के बाद परिवारों के ऊपर से आर्थिक बोझ कम होगा।
परिवारों से आर्थिक बोझ होगा कम
पीएम मोदी ने अपने सोशल साइट एक्स पर लिखा, महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।
पीएम मोदी ने इंटरनेशनल विमेंस डे पर दी बधाई
वहीं, विमेंस डे पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएँ! हम अपनी नारी शक्ति की ताकत, साहस और लचीलेपन को सलाम करते हैं और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हैं। हमारी सरकार शिक्षा, उद्यमिता, कृषि, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में पहल के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह पिछले दशक में हमारी उपलब्धियों में भी परिलक्षित होता है।
लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Best Hindi News Channel, हर पल आपके साथ
