पीएम मोदी ने बिहार पहुंचकर अपने संबोधन के दौरान जंगलराज और लाइसेंस राज का जिक्र कर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधा.
PM Modi Attacks Congress-RJD: चुनावी राज्य बिहार की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य विपक्षी राजनीतिक दल राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा, “इन लोगों ने ऐसी लूट-खसोट मचाई की गरीबी बिहार का दुर्भाग्य बन गई. अनेक चुनौतियों को पार करते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA सरकार बिहार को विकास की पटरी पर वापस लाई है और मैं बिहारवासियों को विश्वास दिलाने आया हूं कि हमने भले बहुत कुछ किया हो, करते रहे हैं, करते रहेंगे. लेकिन इतने से शांत होकर रहने वाला मोदी नहीं है. मुझे तो अभी बिहार के लिए और भी बहुत कुछ करना है.”
कांग्रेस को किस मुद्दे पर घेरा?
कांग्रेस को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा, “पहले बिहार कि आधे से अधिक आबादी बहुत अधिक गरीब की श्रेणी में आती थी. लेकिन बीते दशक में बिहार के करीब 3.75 करोड़ साथियों में खुद को गरीबी से मुक्त किया है. आजादी के इतने दशक बाद भी इतने लोग गरीब थे. नारे गूंजते रहे गरीबी बढ़ती रही. लंबे समय तक कांग्रेस के लाइसेंस राज ने देश को गरीब रखा और गरीब अति गरीबी में धकेल दिया. दलित और पिछड़े समुदाय इसके सबसे बड़े शिकार हुए. इन लोगों को गरीबी से मुक्ति के झूठे सपने दिखाकर कुछ परिवार करोड़पति और अरबपति बन गए.”
जंगलराज का किया जिक्र
पीएम मोदी के संबोधन की अहम बातों को बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर किया. पीएम मोदी ने कहा, “जंगलराज वालों ने तो बिहार का विकास इंजन ही ठप्प कर दिया था. अब बिहार में बना इंजन अफ्रीका की रेल चलाएगा. मुझे पक्का विश्वास है कि बिहार Made In India का एक बड़ा सेंटर बनेगा. यहां का मखाना, फल-सब्जियां तो बहार जाएंगी ही, बिहार के कारखानों में बनने वाला सामान भी दुनिया के बाजारों तक पहुंचेगा. बिहार में पीएम आवास योजना से 57 लाख से ज्यादा पक्के घर बने हैं. यहां सिवान जिले में भी गरीबों के 1.10 लाख से ज्यादा पक्के घर बन चुके हैं और ये काम निरंतर जारी है. आज भी बिहार के 50 हजार से अधिक परिवारों के लिए घर की किस्त जारी की गई है. ये घर ज्यादातर माताओं-बहनों के नाम पर हैं.” राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी के वार के बाद कांग्रेस और आरजेडी भी जल्द ही पलटवार करेंगी. हालांकि, अबतक दोनों ही राजनीतिक दलों की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- PM Modi in Bihar: बिहार को पीएम मोदी की सौगात, विपक्षी दलों पर जमकर बरसे, लगाए कई आरोप