5 March 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के बाद ओडिशा जाजपुर में 19 हजार 6 सौ करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया । इनमें तेल और गैस, रेलवे, सड़क, परिवहन, राष्ट्रीय राजमार्ग और परमाणु ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों की परियोजनाएं शामिल हैं। आगामी लोकसभा और राज्य के विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी का यह दूसरा ओडिशा दौरा है। बता दें कि पिछले महीने की 3 तारीख को संबलपुर में भारतीय प्रबंधन संस्थान के परिसर का उद्घाटन करने पीएम ओडिशा गए थे।
पहली की सरकार समय पर परियोजनाओं को नहीं करती थी पूरा
पीएम मोदी ने कहा कि आज यहां लगभग 20 हजार करोड़ रुपये की बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस से जुड़ी परियोजनाएं हों या सड़क, रेलवे और परिवहन से जुड़ी परियोजनाएं हों, इन विकास कार्यों से यहां औद्योगिक गतिविधियां बढ़ेंगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे । उन्होंने कहा कि आज की यह आयोजन इस बात की पहचान है कि बीते सालों में हमारे देश में कार्य संस्कृति कितनी तेजी से बदली है। उन्होंने कहा कि पहली की सरकारों को परियोजनाओं को समय पर पूरा करने में कोई दिलचस्पी नहीं होती थी, लेकिन हमारी सरकार जिस परियोजना की नींव रखती है, उसे तेजी से पूरा करने का प्रयास करती है। 2014 के बाद देश में हर परियोजनाएं पूरी कराई गई जो अटकी, भटकी और लटकी हुई थी ।
बीजू पटनायक की जयंती पर दी श्रद्धांजलि
वहीं, प्रधानमंत्री ने कहा कि आज बीजू पटनायक की जयंती है। उन्होंने ओडिशा और देश के विकास में अहम भूमिका निभाई। मैं पूरे देश की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ओडिशा के जाजपुर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद उन्होंने ये बात कही है।
लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Best Hindi News Channel, हर पल आपके साथ
