Home राजनीति PM Modi को मिला भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, इस पुरस्कार को पाने वाले बने विदेशी राष्ट्राध्यक्ष

PM Modi को मिला भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, इस पुरस्कार को पाने वाले बने विदेशी राष्ट्राध्यक्ष

by Rashmi Rani
0 comment
PM Modi Visit To Bhutan

PM Modi Visit To Bhutan: भूटान का सर्वेच्च नागरिक सम्मान अभी तक भूटान के लोगों को ही दिया जाता रहा है, लेकिन पीएम मोदी एक मात्र ऐसे विदेशी राष्ट्राध्यक्ष बन गए जिन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

22 March, 2024

PM Modi Visit To Bhutan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर भूटान पहुंचे हैं, इस दौरान उनको भूटना के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’से सम्मानित किया गया है. इस पुरस्कार को पाने वाले पीएम मोदी पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष हैं. भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने प्रधानमंत्री को इस पुरस्कार से सम्मानित किया है.

‘पीएम मोदी क्षेत्रीय और वैश्विक नेता’

इस दौरान देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान को लेकर भूटान की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी क्षेत्रीय और वैश्विक के बेहतरीन नेता है. उनके नेतृत्व में भारत एक वैश्विक ताकत बनता जा रहा है और तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, साल 2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना जाएगा.

भारत और भूटान के रिश्ते हुए बेहतर

भूटान ने आगे कहा कि पीएम मोदी की नेबरहुड फर्स्ट नीति ने साउथ एशिया को मजबूती दी है और सामूहिक प्रगति को एक रास्ता दिखाया है. भूटान के लोगों के लिए यह गर्व की बात है कि उसके पड़ोस में एक ऐसा सच्चा मित्र है. प्रधानमंत्री भारत को आत्मनिर्भर बनाने के साथ भूटान के विकसित राष्ट्र के समर्थक हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की बदौलत भारत के भूटान के साथ रिश्ते पहले से बेहतर हुए हैं.

PM ने पुरस्कार 140 करोड़ देशवासियों को किया समर्पित

प्रधानमंत्री को यह पुरस्कार भारत-भूटान के बीच रिश्तों को बेहतर करने और भूटानी लोगों को सुविधा देने के लिए दिया गया है. वहीं, पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- भूटान द्वारा ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ पुरस्कार से सम्मानित होने पर गर्व महसूस कर रहा हूं. मैं इसे 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित करता हूं.

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?