Home Latest News & Updates पाकिस्तान में सियासी हलचलः इमरान के लिए 5 अगस्त को सड़क पर उतरेगी पार्टी, पूरे देश में गिरफ्तारियां शुरू

पाकिस्तान में सियासी हलचलः इमरान के लिए 5 अगस्त को सड़क पर उतरेगी पार्टी, पूरे देश में गिरफ्तारियां शुरू

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
imran khan

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री और पीटीआई के प्रमुख नेता अली अमीन गंदापुर लाहौर पहुंचे और पार्टी के संरक्षक इमरान खान को रिहा करने के लिए आंदोलन शुरू करने की घोषणा की.

Lahore: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर लाहौर से ‘इमरान खान को आजाद करो आंदोलन’ शुरू कर दिया है. पुलिस ने पार्टी कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन में शामिल होने से रोकने के लिए गिरफ्तारियां शुरू कर दी है. यह शुरुआत पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी की पूर्व घोषित तारीख 5 अगस्त से एक महीने से भी कम समय पहले हुई है. खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री और पीटीआई के एक प्रमुख नेता अली अमीन गंदापुर पार्टी नेताओं के साथ शनिवार देर रात लाहौर पहुंचे और पार्टी के संरक्षक इमरान खान को रिहा करने के लिए आंदोलन शुरू करने की घोषणा की. 72 वर्षीय क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान अगस्त 2023 से कई मामलों में सलाखों के पीछे हैं.

20 पीटीआई कार्यकर्ता गिरफ्तार

पीटीआई शहबाज शरीफ सरकार और सैन्य प्रतिष्ठान पर खान को रिहा करने के लिए दबाव बनाने के लिए देश भर में 5 अगस्त से बड़े पैमाने पर अभियान शुरू करने की तैयारी कर रही है. गंदापुर और पार्टी के अन्य प्रमुख नेता अपने विरोध अभियान को अंतिम रूप देने के लिए शहर में शरीफ परिवार के निवास से सटे लाहौर के रायविंड इलाके में एक फार्महाउस में डेरा डाले हुए हैं. इस बीच पुलिस ने कम से कम 20 पीटीआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है, जो लाहौर में विभिन्न स्थानों पर अपने नेताओं का स्वागत करने के लिए एकत्र हुए थे. पीटीआई के एक प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि पंजाब पुलिस ने उनके कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.

सेना पर देश को तबाह करने का आरोप

उधर, पंजाब पुलिस के एक प्रवक्ता ने खान की पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता की गिरफ़्तारी से इनकार किया है. हालांकि, एक पुलिस सूत्र ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया को बताया कि लाहौर और अन्य जगहों से कम से कम 20 पीटीआई कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया गया है. लाहौर में पार्टी नेताओं से बात करते हुए गंदापुर ने कहा कि लाहौर से शुरू किया गया कोई भी विरोध अभियान सफल होता है और यह पूरे देश में सफल होगा. उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से 5 अगस्त तक विरोध अभियान को चरम पर पहुंचाने को कहा. कहा कि सैन्य प्रतिष्ठान दशकों से पाकिस्तान पर शासन कर रहा है और विभिन्न प्रयोगों के तहत कई मार्शल लॉ लागू कर चुका है, जिससे देश तबाह हो रहा है.

सेना हर ताकत का कर रही इस्तेमाल

कहा कि इस बार सेना ने एक नए तरह का मार्शल लॉ लगाया है, जो आधिकारिक नहीं है, लेकिन हर तरह की शक्ति और दबाव का इस्तेमाल कर रहा है. पीटीआई नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हज़ारों एफ़आईआर दर्ज हैं, फिर भी पार्टी इमरान खान, उनकी पत्नी और अन्य सभी नेताओं की रिहाई के लिए एक बड़े पैमाने पर विरोध अभियान शुरू करने के लिए तैयार है. पीटीआई के अंतरिम अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर अली खान ने कहा कि पंजाब सरकार पिछले दो सालों से उनकी पार्टी के लोगों पर फासीवाद थोप रही है. उन्होंने प्रांतीय सरकार प्रमुख का ज़िक्र करते हुए कहा कि उम्मीद है कि सदबुद्धि आएगी और मरियम नवाज़ सरकार समझदारी से काम लेगी.

ये भी पढ़ेंः Bihar: तेजस्वी ने फिर उठाया चुनाव धांधली का मुद्दा, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर EC को घेरा, लगाए आरोप

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?