Home राजनीति 30 लाख सरकारी नौकरियां भरी जाएंगी – राहुल गांधी

30 लाख सरकारी नौकरियां भरी जाएंगी – राहुल गांधी

by Rashmi Rani
0 comment
Rahul Gandhi

7 March 2024

रोजगार रिवॉल्यूशन की शुरुआत होगी

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ मध्य प्रदेश से राजस्थान की बांसवाड़ा में प्रवेश कर चुकी है। जहां जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर राजस्थान में हमारी सरकार आती है तो 30 लाख सरकारी नौकरियां भरी जाएंगी। ⁠पहली नौकरी में एक साल के लिए 1 लाख रुपए पर 25 साल से कम डिप्लोमा धारक या कॉलेज ग्रेजुएट का प्लेसमेंट होगा । उन्होंने कहा कि करोड़ों युवाओं का भविष्य ख़राब होने से रोकेगी कांग्रेस, पेपर लीक से मुक्ति के लिए सख्त कानून बनाएंगे । गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा की कानूनी गारंटी होगी। देश के सभी जिलों के लिए 5,000 करोड़ रुपए का स्टार्ट-अप के लिए फंड दिया जाएगा । 40 साल से कम उम्र के युवा इसका लाभ उठा सकेंगे ।

डबल इंजन सरकारों में हो रहे ‘डबल अन्याय’

वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की डबल इंजन सरकारों में हो रहे ‘डबल अन्याय’ को इन दो घटनाओं से समझिए । UP में दो बहनों ने अपने साथ हुए दुष्कर्म के बाद फांसी लगा ली, अब न्याय न मिलने और मुकदमा वापस लेने के दबाव पर उनके पिता को भी फांसी लगानी पड़ी। MP में एक महिला की इज़्ज़त सरेबाज़ार तार-तार हुई, जब गरीब पति ने न्याय की गुहार लगाई, तो सुनवाई न होने से निराश होकर वह अपने दोनों बच्चों के साथ फांसी पर झूल गया। डबल इंजन सरकार में न्याय मांगना गुनाह है। मित्र मीडिया द्वारा बड़ी मेहनत से गढ़ी गई झूठी छवि की रक्षा के लिए पीड़ित ही नहीं बल्कि उनके परिवारों तक से दुश्मन जैसा व्यवहार बीजेपी शासित राज्यों में परंपरा बन चुकी है। बीजेपी राज में हाथरस से लेकर उन्नाव और मंदसौर से लेकर पौड़ी तक महिलाओं के खिलाफ हुए अत्याचार के बाद उनके परिवारों को न्याय के लिए तरसाया गया। इस भयंकर अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाइए, वरना आज नहीं तो कल इस अत्याचार की आग आप तक भी पहुंचेगी।

करोड़ों युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पार्टी ने हमेशा गरीबों का ख्याल रखा, उनके लिए काम किया। बाबा साहेब आंबेडकर जी के नेतृत्व में पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने देश को संविधान दिया। आज इसी संविधान की ताकत से जनता को सहूलियत मिल रही है। कांग्रेस के नेताओं ने देश के लिए क्या-क्या काम किए हैं, हम गर्व से बताते हैं, लेकिन मोदी सरकार ने देश के लिए क्या किया है, BJP के लोग इस बारे में कभी बात नहीं करते। BJP के लोग सिर्फ आदिवासियों और दलितों पर अत्याचार करते हैं। क्या इसी दिन के लिए मोदी जी को सत्ता पर बैठाया गया था? उन्होंने कहा कि 2024 में कांग्रेस की सरकार बनते ही, देश के युवाओं को भर्ती भरोसा देकर, एक नए रोजगार रिवॉल्यूशन ( ROZGAR REVOLUTION ) की शुरुआत होगी। आज कांग्रेस पार्टी ने इस देश के करोड़ों युवाओं के लिए एक बहुत बड़ी घोषणा की है । जिसमें भर्ती भरोसा, पहली नौकरी पक्की, पेपर लीक से मुक्ति, गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा और युवा रोशनी शामिल है ।

यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?