Home राजनीति आदिवासियों का अपमान करना बीजेपी की विचारधारा – राहुल गांधी

आदिवासियों का अपमान करना बीजेपी की विचारधारा – राहुल गांधी

by Rashmi Rani
0 comment
Bharat Jodo Nyay Yatra

6 March 2024

हिंदुस्तान पर 2 फीसदी लोगों का कब्जा

मध्य प्रदेश के बदनावर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, कुछ समय पहले किसी ने मुझे मोबाइल फोन पर एक वीडियो भेजा था, जिसको मैंने प्ले किया और वीडियो में मध्य प्रदेश का कोई बीजेपी नेता आदिवासी युवा के ऊपर पेशाब कर रहा था। तब मैंने सोचा यह कैसी सोच है कि बीजेपी का एक नेता आदिवासी समुदाय से संबंध रखने वाले शख्स के ऊपर पेशाब कर रहा है और दूसरी तरफ उसका कोई चमचा वीडियो भी बना रहा है। वो वीडियो सिर्फ मध्य प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में वायरल हुआ, शायद वो देश के बाहर भी गया होगा, यही विचारधारा बीजेपी की है। यह लोग सिर्फ आदिवासियों के साथ नहीं दलितों, गरीब-पिछड़ों के साथ, जहां भी कमजोर लोगों का अपमान कर सकते हैं, यह करते हैं।

आदिवासियों की जमीन को बचाने के ट्राइबल बिल लाए

राहुल गांधी ने कहा कि आप वनवासी नहीं हो, बल्कि आप हिंदुस्तान के असली मालिक हो। इस बात को मानकर कांग्रेस पार्टी ने ट्राइबल बिल दिया, जमीन अधिकरण बिल दिया, पेसा कानून दिया, आपकी जमीन आपको वापस दी, जंगल में आपके अधिकारों की सुरक्षा की। क्योंकि हम आपको आदिवासी मानते हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में आदिवासियों की आबादी 22 फीसदी है और हिंदुस्तान में आदिवासियों की आबादी 8 प्रतिशत है। अब आप एक कीजिए कि देश की सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट निकालिए, अगर नहीं मिलती है तो मैं आपको दे दूंगा और उनके मालिकों के नाम पढ़िए 200 मालिकों में से आपको एक भी मालिक आदिवासी समुदाय से नहीं होगा। इसके बाद फिर मीडिया के मालिकों की लिस्ट निकालिए, यह बड़े-बड़े एंकर हैं, इनकी लिस्ट निकालिए इसमें भी आपको एक भी आदिवासी समुदाय का एक भी नहीं मिलेगा।

युवाओं से बोले राहुल- पढ़ाई करने के बाद भी रोजगार नहीं मिलता

उन्होंने कहा कि, हिंदुस्तान में सिर्फ 2 प्रतिशत लोग हैं जो इस मुल्क पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं। अडानी जी सेब, एयरपोर्ट, पोर्ट और फूड स्टोरेज का बिजनेस करते हैं और आप सिर्फ देखते ही रह जाते हैं। राहुल ने कहा, आप लाखों रुपए खर्च कर पढ़ाई करते हैं, लेकिन जब रोजगार का समय आता है तो आपके पास रोजगार नहीं होता है। क्योंकि पीएम मोदी ने जीएसटी, नोटबंदी कर छोटे व्यपारियों को खत्म कर दिया है।

लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Best Hindi News Channelहर पल आपके साथ

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?