Home राजनीति Rahul Gandhi News : राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दी नसीहत, स्मृति ईरानी के खिलाफ ना की जाए अभद्र टिप्पणी

Rahul Gandhi News : राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दी नसीहत, स्मृति ईरानी के खिलाफ ना की जाए अभद्र टिप्पणी

by Live Times
0 comment
Rahul Gandhi News : राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दी नसीहत, स्मृति ईरानी के खिलाफ ना की जाए अभद्र टिप्पणी

Rahul Gandhi News : उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandi) ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सावधानी से बोलने की नसीहत दी है.

12 July, 2024

Rahul Gandhi News : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बड़ी नसीहत दी है. राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील की है कि वो स्मृति ईरानी के खिलाफ किसी तरह की कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं करें. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर राहुल गांधी ने लिखा है- ‘मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे स्मृति ईरानी या किसी भी अन्य नेता के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने तथा अभद्र भाषा का प्रयोग करने से बचें.

जीत-हार लगी रहती है

लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी स्मृति ईरानी को करीब डेढ़ लाख वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति ईरानी को न केवल कड़ी टक्कर दी, बल्कि बुरी तरह हरा दिया. इसके बाद से लगातार स्मृति ईरानी कटघरे में है. इस बीच राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है- ‘हार और जीत जिंदगी में लगा रहता है.’

इसी पोस्ट में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लिखा है- ‘कोई भी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता स्मृति ईरानी के साथ-साथ अन्य नेताओं पर भी अपमानजनक भाषा और बुरा व्यवहार करने से बचे.’ बताया जा रहा है कि इस तरह की बातें सामने आने के बाद राहुल गांधी ने इस तरह का पोस्ट करके अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को नसीहत दी है. इसी पोस्ट के आखिर में उन्होंने लिखा है- ‘लोगों को अपमानित करना कमजोरी का प्रतीक है, ताकत का नहीं.’

यहां पर बता दें कि जहां स्मृति ईरानी को अमेठी सीट से हार मिली वहीं रायबरेली सीट से राहुल गांधी ने प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को 3.90 लाख वोटों से पराजित किया था. रायबरेली कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है. यहां से कांग्रेस परिवार लगातार जीत हासिल करता रहा है. इससे पहले यहां सोनिया गांधी सांसद थीं. फिलहाल वह राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?