Home Top News आपातकाल के मुद्दे पर पहली बार बोले राहुल गांधी, कहा – यह केवल राजनीतिक था

आपातकाल के मुद्दे पर पहली बार बोले राहुल गांधी, कहा – यह केवल राजनीतिक था

by Rashmi Rani
0 comment
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi : पहली बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आपातकाल पर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से राजनीतिक था और इससे बचा जा सकता था.

27 June, 2024

Rahul Gandhi : आपातकाल को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार कांग्रेस पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. वहीं, अब पहली बार कांग्रस नेता राहुल गांधी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से राजनीतिक था और इससे बचा जा सकता था. राहुल गांधी ने कहा कि जानबूझकर इस मुद्दे को उठाया गया है, जिसकी कोई जरूरत नहीं थी.

राहुल गांधी ने ओम बिरला से की मुलाकात

दरअसल, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की. उन्होंने अध्यक्ष द्वारा आपातकाल के संदर्भ पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि यह स्पष्ट रूप से राजनीतिक था और इससे बचा जा सकता था. एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संसद भवन में बैठक के बाद कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. इस दौरान राहुल गांधी ने सदन में अध्यक्ष द्वारा आपातकाल लागू किए जाने का मुद्दा भी उठाया.

ओम बिड़ला ने संसद में आपातकाल को किया था याद

उन्होंने कहा कि सदन में उठाए जा रहे आपातकाल के मुद्दे पर चर्चा की गई. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने संसद में आपातकाल की निंदा की और इसके लिए 2 मिनट का मौन भी रखवाया, जिसकी कोई जरूरत नहीं थी. बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष के रूप में चुने जाने के बाद ओम बिरला ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा संविधान पर हमले के रूप में आपातकाल लगाए जाने की निंदा की थी, जिस पर कांग्रेस सदस्यों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था. ओम बिरला ने याद दिलाया कि 26 जून, 1975 को देश आपातकाल की क्रूर वास्तविकताओं से अवगत हुआ था, जब कांग्रेस सरकार ने विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया था. मीडिया पर कई प्रतिबंध लगाए थे और न्यायपालिका की स्वायत्तता पर भी अंकुश लगाया था.

ये भी पढ़ें – भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल  ब्रेकिंग और ट्रेंडिंग अपडेट्स तुरंत पाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?