15 February 2024
मोदी सरकार करती है अमीरों के लिए काम
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने बीजेपी सरकार पर सिर्फ अमीरों के लिए काम करने का आरोप लगाया। राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी के नेतृत्व वाली तत्कालीन यूपीए सरकार ने किसानों का कर्ज माफ कर दिया था।
बिहार के औरंगाबाद जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने ये बाते कही। राहुल ने कहा कि अगर इस बार के चुनाव में उनकी पार्टी को वोट दिया गया तो कांग्रेस जाति आधारित जनगणना कराने के बाद एक व्यापक वित्तीय सर्वेक्षण कराएगी, ताकि सब कुछ सामने आ सकें।
रैली में राहुल ने जाति आधारित जनगणन को एक तरह का ‘एक्स-रे’ करार दिया। करीब 45 मिनट तक चले अपने भाषण में राहुल ने बीजेपी और आरएसएस पर एक समुदाय को दूसरे से लड़ाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि सरकार की बाटने वाली राजनीति ने ही मणिपुर में आग लगाने का काम किया।
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ एक दिन के ठहराव के बाद आज औरंगाबाद से फिर से शुरू हुई थी।
ये भी पढ़ें – भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ पोर्टल – ताज़ा खबरें और ट्रेंडिंग अपडेट्स हर समय
