आरजेडी नेता मनोज झा ने लाइव टाइम्स कॉन्क्लेव में बिहार के प्रति बाकी राज्यों के नजरिए और फेयर इलेक्शन के मुद्दे पर बात की.
Manoj Jha in LT XChange: आरजेडी नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा मंगलवार, 10 जून 2025 को लाइव टाइम्स के कॉन्कलेव में पहुंचे. इस दौरान मनोज झा ने बिहार के कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी. मनोज झा ने कहा, “अफसोस हुआ प्रधानमंत्री मोदी आए और उन्होंने कहा कि अब सूरत जाने में बिहार के श्रमिकों को कोई दिक्कत नहीं होगी. मैं केंद्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ाता हूं ईर्ष्या भाव से नहीं कह रहा हूं लेकिन जो नजरे इनायत गुजरात या महाराष्ट्र के लिए है क्या उसका सौवा हिस्सा भी हमें मिल रहा है. जिस दिन ये नजर बदलेगी बिहार को देखने का नजरिया बदलेगा उस दिन बिहार बदलेगा.”
बिहार की प्राथमिकता पर क्या कहा?
मनोज झा ने कहा, “एक बात कहूं मैंने बहुत रिसर्च किया है मतलब इसलिए नहीं कि मैं एक पार्टी का नुमाइंदा हूं तो यहां कुछ बोल के निकल जाऊंगा. पूरी गंभीरता से 24 में चुनाव के बाद चुनाव के वक्त तो अंतरिम बजट आता है बल्कि वोट फॉर वोट ऑन अकाउंट आता है .उसके बाद बजट आया आप 24 का बजट देखिए और 25 का बजट देखिए डुप्लीकेशन ऑफ नंबर्स है.” मनोज झा ने कई अन्य मुद्दों पर भी अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए विपक्ष पर निशाना साधा.
फेयर इलेक्शन पर क्या कहा?
मनोज झा ने कॉन्क्लेव के दौरान निष्पक्ष चुनाव पर बात की. उन्होंने कहा, “आर्टिकल 324 के तहत फ्री एंड फेयर इलेक्शन यू आर कस्टोडियन ऑफ फ्री एंड फेयर इलेक्शन. आप किसी मशीन के कस्टोडियन नहीं है तो एक तो वो चीज कि मशीन रख दी आप टैपरिंग करके दिखाओ. टैपरिंग कैसे होगी हम आपको मशीन छूने नहीं देंगे तो मेरा मानना है कि कई सारी चीजें हैं. चुनाव दूसरी बात आपने कही कि अभी यह जो डाटा राहुल जी के कहने पर दिया क्या यह डाटा पहले नहीं आना चाहिए था आपको मैं कितनी बातें बताऊं. 17 सी का फॉर्म लेना. हमारे कुछ कैंडिडेट बैठे हुए हैं यहां कितना मुश्किल है 17 सी डिनाई करते हैं किसी तरह से 17 सी ना देना पड़े और एक आखरी पिछली बार मैं यहां 20 के चुनाव की बात कर रहा हूं जो हमारे साथी हैं आपके बिहार यूनिट के जो हैं वो जानते हैं. पोस्टल बैलेट में जब गिनती सबसे पहले पोस्टल बैलेट की होती है हम 3/4 मेजॉरिटी तक जा रहे थे, अचानक से पोस्टल बैलेट की गिनती रोकी गई और जितने लो मार्जिन सीट्स थे सारे में बाद में पोस्टल बैलेट को इनवैलिड किया गया क्या ये बेईमानी नहीं है?’
ये भी पढ़ें- ऑल पार्टी डेलिगेशन से पीएम मोदी की मुलाकात, प्रतिनिधि सांसदों के साथ डिनर जारी
