PM Modi Meeting With Delegation: पीएम आवास पर इस डेलिगेशन के लिए एक डिनर प्रोग्राम भी रखा गया है. इस दौरान पीएम मोदी विदेश से लौटे 7 प्रमुख सांसद प्रतिनिधियों से फीडबैक भी लेंगे.
PM Modi Meeting With Delegation: पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने जो प्रोपोगेंडा फैलाया उसका पर्दाफाश करने और शाहबाज शरीफ की सरकार को बेनकाब करने के लिए भारत ने दुनियाभर में ऑल पार्टी डेलिगेशन को भेजा था. जहां भारत का पक्ष रखते हुए डेलिगेशन ने कई मुलाकातें की. हालांकि अब ये डेलिगेशन भारत पहुंच चुका है. पीएम मोदी आज शाम अपने आधिकारिक आवास पर उन सभी सांसद प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे.
डेलिगेशन के लिए एक डिनर प्रोग्राम भी रखा गया
पीएम आवास पर इस डेलिगेशन के लिए एक डिनर प्रोग्राम भी रखा गया है. इस दौरान पीएम मोदी विदेश से लौटे 7 प्रमुख सांसद प्रतिनिधियों से फीडबैक भी लेंगे. सात सांसदों की अगुआई में गए इस प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य दुनिया के सामने भारत का पाकिस्तानी प्रोपोगेंडा के विरुद्ध पक्ष रखना था. इस सात सांसदों में कांग्रेस से शशि थरूर, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद, जदयू से संजय कुमार झा, बीजेपी के बैजयंत पांडा, डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले और शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे भी शामिल थे.
पाकिस्तानी की अफवाहों पर भारत ने दिया जवाब
गौर करने वाली बात है कि भारत के पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में कई पाकिस्तानी आतंकी ढेर हो गए थे. इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ कई तरह की अफवाहें उड़ाना शुरु कर दिया. लेकिन भारत ने साफ कर दिया कि वह पाकिस्तान की हर नापाक चाल को ध्वस्त करेगा. पीएम मोदी ने पाकिस्तान को हर मोर्चे पर सबक सिखाने की कसम खाई थी. इस डिनर के बाद देखना होगा किस तरह का बयान सरकार से सामने आता है.
ये भी पढ़ें..पापा लालू के लिए तेजप्रताप ने किया इमोशनल पोस्ट, क्या घर और पार्टी में शामिल होने के लिए कर रहे है ये सब?
