karnataka politics: कुछ समय से मंत्री पद के आकांक्षी कांग्रेस विधायकों के एक वर्ग द्वारा भी मंत्रिमंडल में फेरबदल करके उन्हें शामिल करने की मांग की जा रही है.
karnataka politics: कर्नाटक के उपमुख्य मंत्री डीके शिवकुमार ने शनिवार को राज्य में मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों को खारिज करते हुए इसे मीडिया में चल रही एक अफवाह बताया. राज्य कांग्रेस अध्यक्ष व उपमुख्य मंत्री शिवकुमार ने कहा कि पार्टी आलाकमान इस पर फैसला करेगा. नवंबर में कांग्रेस सरकार के पांच साल के कार्यकाल के आधे पड़ाव पर पहुंचने पर राज्य में नेतृत्व परिवर्तन और मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर अटकलें तेज हैं, जिसे कुछ लोग “नवंबर क्रांति” के रूप में देख रहे हैं. शिवकुमार ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा कि कोई कैबिनेट फेरबदल नहीं, कुछ भी नहीं. यह सब मीडिया में अफवाह है, कुछ लोग सुन रहे हैं. बातचीत मीडिया में है. या तो मुझे या मुख्यमंत्री को इस बारे में बोलना होगा. जब हम दोनों ने ही बात नहीं की है, तो इसमें क्या है?”
कुछ लोगों को मंत्री बनने की जल्दी
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को मंत्री बनने की जल्दी है. अगर उनके नाम मीडिया में आते हैं, तो वे (नेताओं के) घर-घर जाएंगे. इसकी कोई संभावना नहीं है. सब कुछ आलाकमान तय करेगा. पार्टी सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनका खेमा फेरबदल पर जोर दे रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा कैबिनेट फेरबदल को प्रभावित करने का कोई भी कदम नहीं है, क्योंकि सरकार अपने ढाई साल पूरे करने वाली है. राज्य के राजनीतिक हलकों में, खासकर सत्तारूढ़ कांग्रेस के भीतर इस साल के अंत में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलें लगाई जा रही हैं, जिसमें सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच सत्ता-साझाकरण समझौते का दावा किया जा रहा है.
मंत्रिमंडल में दो पद रिक्त
कुछ समय से मंत्री पद के आकांक्षी कांग्रेस विधायकों के एक वर्ग द्वारा भी मंत्रिमंडल में फेरबदल करके उन्हें शामिल करने की मांग की जा रही है. कुछ ने तो खुले तौर पर मंत्री बनने की इच्छा भी व्यक्त की है. कर्नाटक में मुख्यमंत्री सहित 34 मंत्रियों की स्वीकृत संख्या है. मंत्रिमंडल में दो पद वर्तमान में रिक्त हैं. पहला कर्नाटक महर्षि वाल्मीकि एसटी विकास निगम में गबन के आरोपों के बाद बी नागेंद्र के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद यह पद खाली है. जबकि दूसरा हाल ही में पार्टी आलाकमान के निर्देश पर के एन राजन्ना को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिए जाने के बाद से यह पद रिक्त चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः प्रशांत किशोर का दावाः राघोपुर से भी हारेंगे तेजस्वी, कहा- राहुल जैसा होगा हाल, खुद के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस
