Home राज्यBihar प्रशांत किशोर ने RJD नेता तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, बिहार चुनाव से पहले किया बड़ा दावा

प्रशांत किशोर ने RJD नेता तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, बिहार चुनाव से पहले किया बड़ा दावा

by Live Times
0 comment
Bihar Election 2025

Bihar Election 2025: बिहार में चुनावी माहौल बन चुना है. पार्टियां सीट शेयरिंग के साथ-साथ एक दूसरे पर निशाना साधने में भी लगे हुए हैं. वहीं, प्रशांत किशोर ने RJD नेता तेजस्वी यादव को घेरा है.

Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव के चलते सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सीट शेयरिंग के साथ-साथ एक दूसरे को घेरने में लगे हुए हैं. इस कड़ी में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने RJD नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं राघोपुर निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से फीडबैक लेने जा रहा हूं, जो एक परिवार के वर्चस्व को खत्म करना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में अपनी राघोपुर विधानसभा सीट से तेजस्वी हार जाएंगे, ठीक वैसे ही जैसे 6 साल पहले यूपी के अमेठी लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के राहुल गांधी को अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा था.

मीडिया से बात करते हुए इन बातों का किया जिक्र

यहां पर बता दें कि प्रशांत किशोर ने राघोपुर से अपनी पार्टी का प्रचार अभियान शुरू करने से पहले पटना में मीडिया से बातचीत की है. हालांकि, इस दौरान भी उन्होंने खुद चुनाव लड़ने की संभावना पर कोई बात नहीं की है. उन्होंने आगे कहा कि मैं राघोपुर निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से फीडबैक लेने जा रहा हूं, जो एक परिवार के वर्चस्व को खत्म करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: आज NDA कर सकता है सीट शेयरिंग का एलान, चिराग पासवान ने भी दिए संकेत; जानें क्या कहा

यह बयान उन्होंने तेजस्वी को घेरे में लेकर दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस सीट से दूसरी बार विधायक बने तेजस्वी यादव से पहले, उनके पिता लालू प्रसाद और राबड़ी देवी इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके थे. फिर भी, इस विधानसभा क्षेत्र के लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं.

कब शुरू होगा प्रचार अभियान ?

जब मीडिया से उनसे सवाल किया कि चुनाव प्रचार अभियान कब शुरू होगा तो उन्होंने कहा कि अभियान सभी टिकटों की घोषणा के बाद शुरू होगा. आज मैं राघोपुर जा रहा हूं, यह एक विशेष क्षेत्र है जहां से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री चुने जाते हैं. मैं वहां उस क्षेत्र के जन सुराज के साथियों से मिलने जा रहा हूं और उनसे पूछूंगा कि अगर राघोपुर के लोगों को गरीबी, बदहाली और पिछड़ेपन से मुक्ति दिलानी है, तो चुनाव किसे लड़ना चाहिए?

राघोपुर की जनता से फीडबैक लेना जा रहा

प्रशांत किशोर ने मीडिया से कहा कि मैं राघोपुर की जनता से पूछूंगा कि कौन सा आदमी है जो खड़ा होकर तेजस्वी को चुनौती देगा? तेजस्वी और उनके नहीं किए हुए कामों के खिलाफ खड़ा होगा, उसकी चर्चा हमलोग वहां करेंगे. वहां से जो फीडबैक मैं लाऊंगा, उसे पार्टी के नेतृत्व के सामने रखूंगा, उसके आधार पर कल निर्णय लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Bihar Election: Pawan Singh नहीं लड़ेंगे चुनाव, पोस्ट कर दी जानकारी; क्या है इसकी वजह

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?