उपेंद्र कुशवाहा ने लाइव टाइम्स के कॉन्क्लेव में नीतीश कुमार के कार्यकाल समेत एंटी इनकम्बेंसी जैसे मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी.
Upendra Kushwaha: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (Rashtriya Lok Samta Party) के नेता उपेंद्र कुशवाहा, मंगलवार (10 जून, 2025) को न्यूज चैनल लाइव टाइम्स के कॉन्क्लेव में शामिल हुए. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लीडरशिप पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “देखिए इस व्यक्ति आखिर इनके लीडरशिप में ही अब तक सरकार चली है. लोग सवाल पूछेंगे कि सरकार ने क्या किया तो स्वाभाविक रूप से लीडरशिप नीतीश कुमार का और प्रधानमंत्री मोदी का है. केंद्र की तो बात वहां पर आएगी ही तो इसलिए यह एक नेचुरल है कि प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के लीडरशिप में क्योंकि सरकार चल रही है.
एंटी इनकम्बेंसी पर क्या कहा?
एंटी इनकम्बेंसी के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, ” एंटी इनकम्बेंसी थोड़ा सा है हम इस बात को स्वीकार करते हैं. हम भी बिहार यात्रा पर कुछ दिन पहले गए थे लेकिन एंटी इनकम्बेंसी जो बाकी राज्यों में या बाकी समय और जगह होता है और यहां जो है उसमें थोड़ा फर्क है. एंटी इनकम्बेंसी का मतलब कि कहीं कुछ काम लोगों का नहीं हुआ. लोगों की कुछ शिकायत आज की सरकार से है तो जहां हम गए लोगों ने व्यक्त किया कि यह हमारी शिकायत है तो इतना भर तो दिखता है. लेकिन जिस बात के लिए शिकायत है इस काम को आगे फिर करेगा कौन. तो उस बात के लिए भरोसा भी है तो फिर एनडीए के ऊपर ही है. यह अंतर है बाकी जगह और यहां में कि हम आपसे शिकायत कर रहे हैं लेकिन भरोसा भी है तो फिर आप ही के ऊपर है. ऐसा नहीं कि आपसे शिकायत है तो भरोसा हम अब इस बात को लेकर के किसी और के ऊपर करने लगे कि नहीं आप अब नहीं कीजिएगा.”
सीएम नीतीश के कार्यकाल पर क्या कहा?
जब उपेंद्र कुशवाहा से पूछा गया कि नीतीश कुमार अपने कार्यकाल में 100 फीसदी खरे उतर पाए हैं तो उन्होंने कहा, “कोई भी व्यक्ति स्वीकार करेगा कि बिहार में 2005 के बाद परिवर्तन बहुत हुआ है. निश्चित रूप से नीतीश कुमार जी ने जो कहा है उसके अनुकूल काम किया है. लेकिन बिहार पहले ही से इतना पीछे है कि सब काम के बावजूद अब दूसरे राज्यों के कंपैरिजन में देखना चाहते हैं तो उसमें अभी बिहार निश्चित रूप से पीछे है तो इसका कारण है कि बहुत काम हुआ है लेकिन जितना होना चाहिए उतना नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- LT XChange में तेजस्वी यादव ने बताया कि बिहार में सरकार बनी तो किन फैसलों पर काम करेंगे?