बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लाइव टाइम्स के कॉन्क्लेव में बताया कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में किन मुद्दों को लेकर जमीन पर उतरेगी.
Tejashwi Yadav in LT XChange: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मंगलवार, 10 जून 2025 को लाइव टाइम्स के कॉन्क्लेव में शामिल हुए. तेजस्वी यादव ने इस दौरान कई मुद्दों पर बात की. तेजस्वी यादव ने इस दौरान चुनाव 2025 के लिए RJD के खास प्लान्स भी बताए. इस दौरान तेजस्वी से पूछा गया कि उनकी सरकार किन पांच मुद्दों पर काम करेगी तो उन्होंने कहा, “पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कारवाई वाली सरकार होगी. बिहार में कारखाने लगें, फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स लगें, यह हम लोग चाहते हैं. इंडस्ट्री आए, बड़े-बड़े प्लांट्स लगे, टूरिज्म बढ़े. अभी तो हम लोग पूरी तैयारी कर रहे हैं लेकिन दो चार काम जो हम लोगों ने बोला है कि हम आएंगे तो सबसे पहले माई बहन मान योजना हम लोग लाएंगे. इस योजना के तहत जो महंगाई की मार घर में महिलाएं जो झेल रही हैं. घर चलाना मुश्किल हो गया है क्योंकि आय है नहीं खर्चा बढ़ता जा रहा है तो उनको आर्थिक न्याय दिलाने के लिए यह योजना लाएंगे. वृद्धा पेंशन जो ₹400 है उसको बढ़ाकर ₹1500 हम लोग करेंगे.”
नौकरियों पर कही ये बात
तेजस्वी यादव ने कहा, “लाखों करोड़ों में सरकारी नौकरियां तो मिलेंगी ही यह निश्चित है और हम लोगों ने करके भी दिखाया है. पेपर लीक नहीं होगा. 17 महीने में पेपर लीक नहीं हुआ था. आज बच्चा परीक्षा का फॉर्म भरता है तो उसका फीस लगता है कहीं 500 कभी ₹1000 उस फॉर्म के फीस को हम लोग माफ करेंगे. जो नौजवान परीक्षा सेंटर में जाएगा वापस घर आएगा परीक्षा देके उनको किराया देने की जरूरत नहीं होगी. आज क्या होता है कि तैयारी किया इतना साल से तैयारी कर रहा है बहाली निकला है गए. परीक्षा में पैसा वैसा खर्च हुआ होगा तैयारी में भी ट्रांसपोर्टेशन का भी लगा पता चला सेंटर जाकर अरे पेपर लीक हो गया, रद्द हो गया परीक्षा फिर वापस फिर तैयारी करो. पता चला फिर रद्द हो गया तो लोग तो झेल ही रहे हैं.
पलायन पर क्या कहा?
तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार में आप देखिएगा लोग पलायन कर रहे हैं. सबसे बड़ा कारण क्या है? शिक्षा के लिए, चिकित्सा के लिए, रोजगार के लिए. कोटा में पढ़ाने वाला बिहारी, पढ़ने वाला बिहारी, खाना बनाने वाला बिहारी, वॉचमैन बिहारी केवल इंफ्रास्ट्रक्चर है वहां. अगर हम लोग इस चीज को बेहतर शिक्षा और बेहतर चिकित्सा व्यवस्था अगर हम लोग दे दे बिहार को तो बिहार में लोग रहेंगे बिहार में ही पैसा खर्च करेंगे. अब अभी बिहार में कमा रहे हैं दूसरे राज्य में खर्च कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-‘कोई देश हमारे साथ खड़ा नहीं हुआ’, ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष दूर! कांग्रेस का केंद्र पर वार