Champaran News : बिहार के पश्चिम चंपारण के बरवा पंचायत के लोगों को पिछले 30 साल से बने बांस के पुल का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है.
10 April, 2024
Champaran News : बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मधुबनी ब्लॉक की बरवा पंचायत के लोग पिछले 30 साल से बांस से बने अस्थायी पुल का इस्तेमाल करने को मजबूर हैं.दरअसल, इस कच्चे पुल से यहां के लोगों को काफी परेशानी होती है, जिसके चलते बच्चों को स्कूल और लोगों को अपने काम की जगह तक पहुंचने के लिए काफी समय लगता है. बरवा के लोगों को सिस्वा घाट पर बने इस बांस के पुल से होकर गुजरना पड़ता है. वहां के स्थानिय लोगों का यह भी कहना है कि हमे इस कच्चे पुल की वजह से बहुत ज्यादा दिक्कत होती है. बरसात के समय में पुल ढह जाता है, जिसके चलते यहां के लोगों को आने-जाने के लिए नाव का सहारा लेना पढ़ता है, जिससे लोगों को बहुत दिक्कत होती है.
स्थानीय लोगों का बयान
इस बांस के पुल के कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. इस पुल के बारे में लोगों ने यह भी बताया की इसे बनाते-बनाते 22 बरस हो गए हैं लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है और इस बांस के पुल की हर साल मरम्मत की जाती है लेकिन यह ढह जाता है. साथ ही गांव वालों का कहना है कि कई नेताओं ने स्थायी पुल बनाने का वादा किया था लेकिन जमीन पर कुछ भी काम नहीं हुआ. सबके वादे झूठे निकले. गांव के एक शख्स हरि ओम ने कहा इस पुल से गुजरते हुए हमें 10 साल हो चुकें हैं, विधायक आते जाते हैं लेकिन धरातल पर कुछ काम नहीं हुआ.
बांस के पुल ने बढ़ाई लोगों की समस्या
मधुबनी प्रखंड के बरवा घाट पर बना यह बांस के पुल के कारण लोगों की समस्यां बढ़ती चली जा रही है. वहां लोगों को दिनचर्या का सामान खरीदना हो या छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाना हो तो यूपी जाना पड़ता है. जिसमें बरसात के समय पर कई बार दुर्घटना भी होती रहती है.लेकिन गांव के लोगों को उम्मीद है कि प्रशासन हरकत में आएगा और सुनिश्चित करेगा कि स्थायी पुल बनाया जाए, जिससे उन्हें रोज होने वाले दिक्कतों से निजात मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार
