लालू को चारा घोटाला मामलों में दोषी ठहराया गया था. सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि राजद अपराधियों से भरा है और प्रसाद का परिवार भ्रष्ट लोगों से भरा है.
Patna: विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार में सियासी वार तेज हो गया है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को विपक्षी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर हमला करते हुए उन्हें “भ्रष्टाचार का प्रतीक” और राज्य का गब्बर सिंह बताया, जो 1975 की फिल्म ‘शोले’ का खलनायक था. चौधरी ने यह भी दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रसाद की अध्यक्षता वाली विपक्षी पार्टी को इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में अपमानजनक हार का सामना करना पड़ेगा. उपमुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि लालू प्रसाद जब तक वह जीवित हैं और राजनीति में सक्रिय हैं, लोग उनसे डरते रहेंगे. क्यों कि वह बिहार के गब्बर सिंह हैं.
लालू और उनके परिवार ने बिहार को लूटा
कहा कि बिहार के लोग जानते हैं कि लालू प्रसाद भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं. प्रसाद को चारा घोटाला मामलों में दोषी ठहराया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि राजद अपराधियों से भरा है और प्रसाद का परिवार भ्रष्ट लोगों से भरा है. लालू और उनके परिवार ने बिहार को लूटा है. उन्हें राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में अपमानजनक हार का सामना करना पड़ेगा. चौधरी ने यह दावा करते हुए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने जबरदस्त विकास किया है.
एनडीए राज में हुए बिहार में विकास
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य 2025 और 2030 के बीच एक औद्योगिक केंद्र में बदल जाएगा. उन्होंने कहा कि विकास पर सवाल उठाने वाले विपक्षी दलों को पटना एयरपोर्ट, गंगा पथ, पटना-बक्सर रोड और पटना-मुजफ्फरपुर रोड के विकास को देखना चाहिए. एनडीए ने बिहार में कई अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाएं भी पूरी की हैं और अन्य पूरी होने के कगार पर हैं. राजद नेता तेजस्वी यादव के हालिया विवादास्पद बयान के बारे में पूछे जाने पर जिसमें उन्होंने मोदी को ‘पिकपॉकेट’ कहा और आरोप लगाया कि राज्य में पीएम की रैलियों की व्यवस्था के लिए सार्वजनिक धन का इस्तेमाल किया जाता है, चौधरी ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी से उनका स्तर पता चलता है. मैंने पहले भी कहा था. जैसे अमिताभ बच्चन ने एक हिंदी फिल्म में अपने हाथ पर ‘मेरा बाप चोर है’ लिखा था, वैसा ही कुछ तेजस्वी के साथ हो रहा है जेबकतरी के अलावा कुछ नहीं.
ये भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा चुनाव में नहीं हो पाएगी फर्जी वोटिंग, चुनाव आयोग इस खास रणनीति पर कर रहा काम