Home राज्यBihar मूसलाधार बारिश और नेपाल के पानी ने बिहार में बढ़ाई मुसीबत, 17 लाख से अधिक लोग संकट में, नदियां उफान पर

मूसलाधार बारिश और नेपाल के पानी ने बिहार में बढ़ाई मुसीबत, 17 लाख से अधिक लोग संकट में, नदियां उफान पर

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Flood in Bihar

बिहार में बाढ़ से 17 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, जहां पिछले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं.

Flood in Bihar: बिहार में बाढ़ से 17 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, जहां पिछले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं. अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की कुल 32 टीमें बचाव अभियान में लगी हुई हैं. एक अधिकारी ने कहा कि भोजपुर, पटना, भागलपुर, वैशाली, लखीसराय, सारण, मुंगेर, खगड़िया, सुपौल और बेगूसराय सहित विभिन्न जिलों में लगातार बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर हैं. इसके अलावा, नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण भी कई स्थानों पर नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. आपदा प्रबंधन विभाग ने एक बयान में कहा कि पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण गंगा, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक, पुनपुन और घाघरा नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.

नदियां खतरे के निशान से ऊपर

भोजपुर, पटना, भागलपुर, वैशाली, लखीसराय, सारण, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय और सुपौल में कुछ स्थानों पर ये नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि राज्य में 10 जिलों के 1,144 गांवों के 17,62,374 लोग इस समय बाढ़ से प्रभावित हैं. प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य के लिए लगभग 1,160 नावें लगाई गई हैं. बिहार के किसी भी हिस्से से अब तक किसी के मरने की खबर नहीं है. जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बिहार में कई नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि और नेपाल स्थित गंडक और कोसी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा को देखते हुए जल संसाधन विभाग (डब्ल्यूआरडी) की सभी संबंधित शाखाओं को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है.

अलर्ट पर रहने का निर्देश

उन्होंने कहा कि संबंधित जिलों को यह भी निर्देश जारी किए गए हैं कि अगर स्थिति और बिगड़ती है तो वे और अधिक राहत शिविर और सामुदायिक रसोई स्थापित करने के लिए पूरी तरह तैयार रहें. भागलपुर जिले के 343 गांवों में कुल 4,16,801 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. इसके अलावा बेगूसराय के 187 गांवों में 3,15,596 लोग, भोजपुर के 168 गांवों में 2,55,926 लोग, मुंगेर के 218 गांवों में 2,50,700 लोग, वैशाली के 76 गांवों में 2,28,000 लोग प्रभावित हैं. आपदा प्रबंधन विभाग ने बयान में कहा है कि खगड़िया के 62 गांवों में 1,40,373 लोग, पटना के 78 गांवों में 1,00,858 लोग और सारण जिले में 42,170 लोग प्रभावित हुए हैं. बयान में कहा गया है कि लगातार बारिश के बावजूद, बिहार में 1-10 अगस्त तक 507.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो वर्ष के इस समय के लिए सामान्य से 12 प्रतिशत कम है.

ये भी पढ़ेंः मौसम का अलर्ट, हो जाए सावधान; भारी बारिश फिर बढ़ा सकती है लोगों की परेशानी-दिख रहे आसार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?