Home राज्यBihar बिहार में हादसाः मधुबनी में नहर में नहाते समय चार बच्चियां डूबीं, तीन की मौत, एक गंभीर, गांव में मचा कोहराम

बिहार में हादसाः मधुबनी में नहर में नहाते समय चार बच्चियां डूबीं, तीन की मौत, एक गंभीर, गांव में मचा कोहराम

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
madhubani accident

पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. घटना रहिका गांव की है. मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी गई है.

Bihar: बिहार के मधुबनी जिले में नहर में नहाते समय तीन लड़कियां डूब गईं. हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया. पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई.गांव में चूल्हे तक नहीं जले. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया.घटना रहिका गांव की है. बताया जा रहा है कि पांच लड़कियां नहाने गईं थीं. इसी दौरान एक लड़की गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. लड़की को डूबते देख उसे बचाने के लिए दूसरी लड़की गई और इसी तरह से चारों लड़कियां बचाने के लिए नहर में चली गईं.

परिजनों को चार लाख रुपए की सहायता

बताया जाता है कि एक लड़की को डूबते देख बाकी लड़कियां चिल्लाने लगीं. शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े और लड़कियों को निकाला लिया. लेकिन वो सभी बेहोश थी. सभी को तुरंत लोगों ने रहिका अस्पताल में पहुंचाया. ग्रामीणों की अस्पताल में भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने लड़कियों के इलाज के लिए उपकरणों और ऑक्सीजन की कथित कमी को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना पर दुख व्यक्त किया. बीडीओ चंदन कुमार झा ने कहा कि तीनों मृतकों के परिवार को चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी गई है. हम भविष्य में उनकी हर संभव सहायता करेंगे. कहा कि जिला प्रशासन हर संभव मदद के लिए तैयार है.

सागर में चार युवक बेबस नदी में डूबे

उधर, मध्य प्रदेश में पिकनिक मनाने गए चार युवक सागर के बेबस नदी में डूब गए. घटना की जानकारी मिलते ही सागर जिला पुलिस, सानौधा थाना के कर्मी और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के सदस्य मिलकर तलाशी अभियान चला रहे हैं. घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी है. सानौधा थाना के प्रभारी भारत सिंह ठाकुर ने बताया कि ये घटना रिछावर गांव की है. उन्होंने बताया कि 20 से 25 वर्ष की आयु के चार लोग पिकनिक मनाने के लिए इस क्षेत्र में आए थे और नहाने के लिए नदी में उतर गए. उनमें से एक डूबने लगा, तो बाकी तीनों ने उसे बचाने की कोशिश की. सभी चारों युवकों के डूबने की आशंका है. उन्होंने बताया कि सागर जिला पुलिस, सानौधा थाना के कर्मी और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के सदस्य मिलकर तलाशी अभियान चला रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः राजधानी में बारिश का कहर, कई इलाके हुए जलमग्न; सड़कों पर भरा पानी-उड़ानें भी प्रभावित

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?