Home Latest News & Updates बेंगलुरु में भीषण हादसाः सिलेंडर विस्फोट से बालक के उड़े चीथड़े, 9 गंभीर, कई मकान मलबे में तब्दील

बेंगलुरु में भीषण हादसाः सिलेंडर विस्फोट से बालक के उड़े चीथड़े, 9 गंभीर, कई मकान मलबे में तब्दील

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
House damaged by cylinder explosion

Bengaluru Cylinder blast: हादसे के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विस्फोट स्थल और अस्पतालों का दौरा किया. मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मृतक के परिवार को 5 लाख रुपए का मुआवज़ा दिया जाएगा.

Bengaluru Cylinder blast: बेंगलुरु में शुक्रवार को घर में हुए सिलेंडर विस्फोट से बच्चे के चीथड़े उड़ गए. बालक की उम्र 10 साल थी. विस्फोट से मकान मलबे में तब्दील हो गया. इस घटना में नौ लोग गंभीर घायल हुए हैं. हादसे के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विस्फोट स्थल और अस्पतालों का दौरा किया. मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मृतक के परिवार को 5 लाख रुपए का मुआवज़ा दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि घायलों का इलाज सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. मृतक की पहचान मुबारक के रूप में हुई है. यह घटना मध्य बेंगलुरु के विल्सन गार्डन के चिन्नायनपाल्या में हुई, जो एक घनी आबादी वाला आवासीय इलाका है. घटनास्थल का दौरा करने के बाद सिद्धारमैया ने संवाददाताओं को बताया कि प्रथम दृष्टया घटना का कारण सिलेंडर विस्फोट प्रतीत होता है.

घरों की मरम्मत का निर्देश

उन्होंने कहा कि पुलिस और बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका की रिपोर्ट के अनुसार, सिलेंडर विस्फोट हुआ होगा. उन्होंने आगे कहा कि नौ लोग घायल हुए हैं और मुबारक को संजय गांधी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. मुख्यमंत्री ने बताया कि जिस घर में विस्फोट हुआ वह कस्तूरम्मा नाम की महिला का है, जो जलने के कारण अस्पताल में भर्ती है. उनके अनुसार, 13 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. सीएम ने कहा कि मैंने बीबीएमपी आयुक्त को घरों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया है. अगर घर पूरी तरह से ढह गया है, तो हम उसका निर्माण कराएंगे. इससे पहले पत्रकारों से बात करते हुए शहर के पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने कहा कि जिस घर में विस्फोट हुआ, वह तीन सदस्यीय परिवार द्वारा किराए पर लिया गया था.

हादसे की जांच शुरू

पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने कहा कि वह व्यक्ति मजदूर के रूप में काम करता है और हमेशा की तरह सुबह जल्दी काम पर निकल गया था. घर पर मां और बच्चा घायल हो गए. लेकिन जिस लड़के की मौत हुई, वह पड़ोसी के घर में था. पुलिस आयुक्त सिंह ने कहा कि हमने तुरंत बम निरोधक दस्ते, आतंकवाद-रोधी दस्ते, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, अग्निशमन दल के साथ-साथ स्थानीय पुलिस को सूचित किया. हम क्षतिग्रस्त घरों का मलबा साफ कर रहे हैं. हादसे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Kishtwar अब तक 46 लोगों की मौत, तबाही का खौफनाक दास्तान; थम उठी लोगों की सांसे

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?