Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को कहा कि राज्य मध्य भारत में प्रौद्योगिकी और नवाचार का केंद्र बनने की ओर अग्रसर है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को कहा कि राज्य मध्य भारत में प्रौद्योगिकी और नवाचार का केंद्र बनने की ओर अग्रसर है. सीएम नवा रायपुर स्थित डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) के 10वें स्थापना दिवस पर बोल रहे थे. उन्होंने संस्थान में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘मेक इन सिलिकॉन’ का उद्घाटन भी किया. साय ने कहा कि यह आयोजन भारत के सेमीकंडक्टर विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने और देश की तकनीकी आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तकनीकी स्वतंत्रता की ओर भारत की तीव्र प्रगति पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भारत ने सेमीकंडक्टर मिशन, इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण और चिप डिज़ाइन पहलों के माध्यम से ऐतिहासिक प्रगति हासिल की है. यह मिशन केवल बुनियादी ढांचे के बारे में नहीं है, बल्कि युवाओं को सशक्त बनाने और नवाचार को बढ़ावा देने के बारे में है.
सेमीकंडक्टर आधुनिक जीवन की रीढ़
कहा कि सेमीकंडक्टर आधुनिक जीवन की रीढ़ हैं, जो मोबाइल फ़ोन, उपग्रहों, रक्षा प्रणालियों और कृत्रिम बुद्धिमत्ता को शक्ति प्रदान करते हैं. मेक इन सिलिकॉन जैसी पहल भारत की चिप क्रांति को महत्वपूर्ण गति प्रदान करेगी. छत्तीसगढ़ इस राष्ट्रीय मिशन में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है. राज्य की नई औद्योगिक नीति में सेमीकंडक्टर क्षेत्र के लिए विशेष प्रावधान शामिल हैं. साई ने कहा कि छत्तीसगढ़ कुशल मानव संसाधन, मज़बूत औद्योगिक बुनियादी ढांचा, निर्बाध बिजली आपूर्ति और तकनीकी विकास के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि नवा रायपुर में एक सेमीकंडक्टर इकाई की आधारशिला पहले ही रखी जा चुकी है, जो युवाओं के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोज़गार पैदा करेगी. उन्होंने आगे कहा कि नवा रायपुर को आईटी और नवाचार के केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है. साई ने छत्तीसगढ़ अंजोर विज़न दस्तावेज़ का भी उल्लेख किया, जो सतत विकास पर केंद्रित है और सेमीकंडक्टर को एक प्राथमिकता क्षेत्र के रूप में पहचानता है.
शिक्षा और प्रौद्योगिकी में अपार संभावनाएं
उन्होंने आग्रह किया कि राज्य सरकार अब न केवल व्यापार करने में आसानी पर बल्कि व्यापार करने की गति पर भी ज़ोर दे रही है. कहा कि हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ को मध्य भारत में ज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार का केंद्र बनाएं और भारत के सेमीकंडक्टर मिशन में सक्रिय योगदान दें. छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि राज्य में आज शिक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि हम प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित युग में रह रहे हैं. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी के कारण हाल ही में हुई वैश्विक उथल-पुथल दर्शाती है कि प्रौद्योगिकी हमारे जीवन, अर्थव्यवस्था और वैश्विक प्रणालियों को कितनी गहराई से प्रभावित करती है. हमें ऐसी चुनौतियों का सामना करने के लिए अभी से तैयारी करनी चाहिए. युवाओं को तकनीकी दक्षता, शोध और रचनात्मक सोच को अपने जीवन का आधार बनाना चाहिए. इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री टैंक राम वर्मा, आईआईआईटी नवा रायपुर के निदेशक प्रोफेसर ओम प्रकाश व्यास और अन्य उपस्थित थे. आईआईआईटी नया रायपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग (ईसीई) विभाग द्वारा स्वदेशी सेमीकंडक्टर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर ‘मेक इन सिलिकॉन’ राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः वंदे मातरम् के पूरे हुए 150 साल, पीएम मोदी ने दी बधाई; संबोधन में इन बातों का किया जिक्र
